×

IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 35 बॉल में जड़ा शतक, युसूफ पठान का रिकॉर्ड टूटा

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 38 बॉल में 101 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - April 28, 2025 10:56 PM IST

Vaibhav Suryavanshi 35 balls century: आईपीएल में 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है. वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज ने 35 बॉल में शतक जड़ा. उन्होंने युसूफ पठान (37 बॉल) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

वैभव सूर्यवंशी आईपीएल इतिहास के सबसे तेज शतक लगाने के मामले में क्रिस गेल (30 बॉल) के बाद दूसरे नंबर पर भी है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने 38 बॉल में 101 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए.

सबसे तेज आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)


30 बॉल- क्रिस गेल आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013
35 बॉल- वैभव सूर्यवंशी आरआर बनाम जीटी जयपुर 2024
37 बॉल- यूसुफ पठान आरआर बनाम एमआई मुंबई 2010
38 बॉल- डेविड मिलर पीबीकेएस बनाम आरसीबी मोहाली 2013

टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

14 साल 32 दिन- वैभव सूर्यवंशी RR बनाम GT 2024
18 साल 118 दिन- विजय जोल महाराष्ट्र बनाम मुंबई 2013
18 साल 179 दिन- परवेज हुसैन इमोन बरिशाल बनाम राजशाही 2020
18 साल 280 दिन- गुस्ताव मैककॉन फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड 2022

TRENDING NOW

करीम जनत के ओवर में जड़े 30 रन

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू कर रहे करीम जनत के ओवर में तीन छक्के और तीन चौके के साथ 30 रन ठोके. इसके अलावा उन्होंने इशांत शर्मा के ओवर में 28 रन बटोरे.