×

पेसर एरोन ने की भविष्‍यवाणी, सीमित ओवरों की सीरीज टीम इंडिया जीतेगी

भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन चोट की वजह से टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 23, 2018 5:58 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया है कि टीम इंडिया इंग्‍लैंड में लिमिटेड ओवर की सीरीज जीतने में सफल रहेगी। एरोन इस समय इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह इस समय पूरी तरह से फिट हैं और नेशनल टीम में वापसी की राह देख रहे हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/james-pattinson-says-bowlers-will-pick-specific-formats-due-to-workload-721926″][/link-to-post]

हाल में संपन्‍न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें एडिशन में एरोन को किसी फ्रेंचाइजी टीम ने अपने साथ नहीं जोड़ा था। जिसके बाद उन्‍होंने इंग्‍लैंड में काउंटी क्रिकेट में खेलने का रूख किया।

टीम इंडिया की ओर से कुल 18 यानी नौ टेस्‍ट और नौ वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुके एरोन काउंटी में लिस्‍टरशॉयर की ओर से खेल रहे हैं। स्‍पोटर्स स्‍टार से वरुण एरोन ने कहा, ‘ यहां के खिलाड़ी (इंटरनेशनल क्रिकेट में) 400 रन बना रहे हैं। वनडे कप में 300 औसत स्‍कोर होता है और शायद जीत नहीं सकते। विकेट वास्‍तव मे सपाट हैं। मुझे लगता है कि इससे भारत के पास बेहतरीन मौका है। ये हमारे बल्‍लेबाजों के मुफीद हैं। टेस्‍ट में विकेट शायद अलग हो।’

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने काउंटी में मौजूदा दौरे पर रॉयल लंदन वनडे कप के छह मैचों में 16 विकेट लिए। जिसमें तीन काउंटी मैचों के छह विकेट थे। लिस्‍टरशॉयर को 19 मैच बाद पहली जीत मिली थी।

TRENDING NOW

बकौल एरोन, ‘ हमने दक्षिण अफ्रीका में अच्‍छा प्रदर्शन किया था और हम उस लय को इंग्‍लैंड में भी बरकरार रखेंगे।’ एरोन अपनी गेंदबाजी से खुश हैं। उन्‍होंने कहा, ‘ मुझे खुशी है कि मैंने लीस्‍टरशॉयर की जीत में अहम भूमिका निभाई। यहां के हालात में गेंदबाजी कर मैंने बहुत कुछ सीखा है।