×

IND vs ENG: 5 विकेट लेकर भी चक्रवर्ती के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड, जल्द पाना चाहेंगे छुटकारा

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला गया. इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 26 रन रन से हराया. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने पारी में पांच विकेट लिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 29, 2025 8:15 AM IST

राजकोट में इंग्लैंड ने भारत को टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मैच में 26 रन से हरा दिया. भारत के लिए मैच में फिरकी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए लेकिन किसी तरह टीम ने 9 विकेट पर 171 रन का स्कोर बना लिया. हालांकि भारतीय टीम 172 के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 145 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. चक्रवर्ती का पंजा भारत को जीत नहीं दिला सका.

चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी की लेकिन उनके नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. इस गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल में दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं. और संयोग ऐसा कि दोनों बार भारत को हार का सामना करना पड़ा है. वह टी20 इंटरनेशनल के इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिनके दो 5 विकेट हॉल हारे हुए मैचों में आए हों.

कब-कब हारा भारत
इससे पहले 10 नवंबर 2024 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ ग्केवेरहा में हुए मैच में चक्रवर्ती ने पांच विकेट लिए थे. भारत ने उस मैच में छह विकेट पर सिर्फ124 रन का स्कोर बनाया था. चक्रवर्ती ने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन ट्रिस्टन स्टब्स की 47 रन की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था.

राजकोट में भी दोहराया गया इतिहास
इंग्लैंड ने बेन डकेट के 28 गेंद पर 51 और लियाम लिविंग्स्टन ने 24 गेंद पर 43 रन की बदौलत 9 विकेट पर 171 रन बनाए. चक्रवर्ती ने 4 ओवरों में 24 रन देकर पांच विकेट लिए. लेकिन इस बार भारतीय बल्लेबाज जोर नहीं दिखा सके और टीम 9 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. चक्रवर्ती को हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

मैच के बाद चक्रवर्ती ने मैच में हार का दुख जताया लेकिन माना कि टी20 का स्वभाव इसी तरह का है. उन्होंने कहा, ‘हमें इससे सबक लेकर आगे की तैयारी करनी होगी. जब आप देश के लिए खेलते हैं तो जिम्मेदारी लेनी पड़ती है. मैं कुछ हद तक ऐसा करने में सक्षम हूं.’ चक्रवर्ती को एक ओवर का स्पेल भी दिया गया. इस पर इस गेंदबाज ने कहा, ‘मैं इस पर शिकायत नहीं करता क्योंकि ऐसा भी वक्त रहा है जब मैंने लगातार चार ओवर गेंदबाजी की है. मैं अपनी फ्लिपर पर काम कर रहा हूं. यह अच्छी जा रही है. मैंने पिछले मैच में भी कहा था कि मैंने अच्छी गेंदबाजी की है. लेकिन मैं आगे बढ़कर बेहतर कर सकता हूं.’

TRENDING NOW

भारत ने कोलकाता और चेन्नई में हुए सीरीज के पहले दो मुकाबले जीते थे. सीरीज का अगला मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.