×

Veda Krishnamurthy पर टूटा दुखों का पहाड़, मां के बाद कोरोना ने छीनी अब बहन की जिंदगी

कोच इरफान सैत ने सोशल मीडिया के जरिए वत्सला के निधन की खबर साझा की है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 6, 2021 4:09 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कुछ दिन पहले ही वेदा कृष्णमूर्ति की मां का कोरोना से निधन हुआ था और अब उनकी बहन वत्सला भी कोरोना से जंग हार चुकी हैं. वेदा के कोच इरफान सैत (Irfan Sait) ने सोशल मीडिया के जरिए वत्सला के निधन की खबर साझा की है.

मां के निधन के बाद वेदा अपनी बहन के लिए चिंतित नजर आई थीं. उन्होंने फैंस से बहन के लिए दुआ करने की अपील की थी. उन्होंने मां की मौत की सूचना ट्विटर पर देते हुए लिखा था, ‘‘अम्मा के निधन के बाद मुझे जो संदेश मिले है मैं उनका सम्मान करती हूं. आप समझ सकते है कि उनके बिना मेरे परिवार के बारे में नहीं सोचा जा सकता है. आप मेरी बहन के लिए प्रार्थना करिये. मैं जांच में नेगेटिव आयी हूं और चाहूंगी की आप हमारी निजता का सम्मान करें. इस तरह की स्थिति से गुजरने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं है.’’