×

IPL 2023: वेंकटेश अय्यर ने छक्कों की बरसात कर ठोका पहला शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

अय्यर ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें उन्होंने 9 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके लगाए. ये वेंकटेश के बल्ले से IPL में आया पहला सैकड़ा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - April 16, 2023 7:39 PM IST

MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL 2023 के 22वें मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया. अय्यर ने 49 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जिसमें उन्होंने 9 गगनचुंबी छक्के और 5 चौके लगाए. ये वेंकटेश के बल्ले से IPL में आया पहला सैकड़ा है.

यही नहीं, इस सीजन वेंकटेश शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज और पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने KKR के खिलाफ शतक लगाया था.

 

 

वेंकटेश अय्यर IPL में शतक लगाने वाले केकेआर के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ब्रैंडन मैकुलम ने IPL के पहले सीजन यानी 2008 में KKR के लिए शतक जमाया था. मैकुलम के शतक के 227 मैच बाद ये शतक आया है.

  • 18 अप्रैल 2008: ??????? ???????? ने केकेआर के लिए पहला आईपीएल शतक बनाया
  • 16 अप्रैल 2023: ????????? ???? केकेआर के लिए दूसरा आईपीएल शतक लगाया.

 

वेंकटेश अय्यर 18वें ओवर में रिले मेरेडिथ का शिकार बने. अय्यर 51 गेंदों पर 9 छक्के और 5 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई के खिलाफ अय्यर का ये तीसरा 50+ स्कोर है. इससे पहले उन्होंने 2021 और 2022 में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेली थी.

IPL में मुंबई इंडियंस के खिलाफ वेंकटेश अय्यर:-

  • – आईपीएल 2021 में 53(30)।
  • – आईपीएल 2022 में 50*(41)।
  • – आईपीएल 2022 में 43(24)।
  • – आईपीएल 2023 में 104(51)।

 

वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी के दम पर कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 185 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा. मुंबई की ओर से सबसे सफल गेंदबाज ऋतिक शौकीन रहे जिन्होंने 2 विकेट चटकाए.

TRENDING NOW