आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली थी, बारिश की वजह से फाइनल मुकाबला रिजर्व डे में खेला गया. फाइनल मैच में नतीजा तीन दिन में आया, जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब पर कब्जा किया. फाइनल मैच के दौरान बारिश से जब बाधा आई, इस दौरान कमेंट्री टीम में मौजूद पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद मस्ती के मूड में नजर आए. वह फिल्मी धुन पर थिरकते नजर आए.
वेंकटेश प्रसाद ने इंस्टाग्राम पर खुद इस वीडियो को शेयर किया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद बारिश की वजह से ब्रेक के दौरान अपना अधिकांश समय मस्ती करते हुए बिताया. आईपीएल में कमेंट्री कर रहे कन्नड़ कमेंटेटर को बॉलीवुड के गीत टिप टिप बरसा पानी की धुन पर थिरकते हुए देखा गया, उनके साथ भारतीय पूर्व खिलाड़ी श्रीनाथ अरविंद ने भी डांस किया. वेंकटेश प्रसाद के डांस पर मजेदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया: