Cricket Country Staff
Editorial team of CricketCountry.
Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 21, 2023 8:30 AM IST
केएल राहुल लगातार विफलता के बाद भी भारतीय टेस्ट टीम में बने हुए है जिससे टीम प्रबंधन पर उनका जरूरत से ज्यादा साथ देने का आरोप लग रहा है. भारतीय क्रिकेट में इतनी विफलता के बाद भी शायद ही कोई खिलाड़ी इतने लंबे समय तक टीम में बना रहा हो जो काफी हैरान करने वाला मामला है. दिल्ली टेस्ट में केएल राहुल का बल्ला शांत रहा और जब टीम में सलामी बल्लेबाज की जगह को लेकर कोच राहुल द्रविड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने केएल के विदेश धरती पर शानदार आंकड़ों का हवाला दिया.
द्रविड़ ने कहा, “विदेशी दौरों पर राहुल का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. हर बल्लेबाज खराब दौर से गुजरता है और हमने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को इस वक्त से गुजरते देखा है”. इस बीच पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने आंकड़े सामने रखते हुए द्रविड़ के तर्क पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं. वेंकटेश ने केएल राहुल के आंकड़े शेयर करते हुए सवाल पूछा है कि आखिर विदेश में उनके प्रदर्शन को हम कैसे बेस्ट कह सकते हैं.
वेंकटेश प्रसाद ने टीम मैनेजमेंट के इस समर्थन पर सवाल खड़े किए और उन्होंने राहुल के देश और विदेश में आंकड़े साझा करते हुए सवाल पूछा कि आखिर विदेश में उनका प्रदर्शन कैसे बेस्ट माना जा सकता है. वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट में आंकड़े साझा करते हुए लिखा, “ऐसा विचार है कि केएल राहुल का विदेश में बेहतरीन टेस्ट रिकॉर्ड है. लेकिन आंकड़े कुछ और बोलते हैं. उनका विदेश में 56 पारियों में टेस्ट औसत 30 है. उन्होंने विदेश में 6 शतक जमाए हैं. लेकिन उनके बाकी स्कोर वहां न्यूनतम रहे इसलिए उनका औसत 30 है. अब दूसरों के देखते हैं.’
रिकॉर्ड की बात करे तो 47 टेस्ट मैचों में राहुल का औसत महज 33.44 रन का है. उन्हें मौके दिये जाने के कारण शानदार लय में चल रहे प्रतिभाशाली युवा शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ रहा है. पिछले पांच में भारतीय टीम की ओर से टेस्ट मैच खेलने वाले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मयंक अग्रवाल से तुलना करे तो यहां भी राहुल दोनों से पिछड़ते दिखेगे.
There is a view that KL Rahul has an outstanding overseas Test record. But stats speak otherwise. He has a test avg of 30 overseas in 56 innings. He has scored 6 overseas centuries but followed it up with a string of low scores that’s why averaging 30. Let’s look at a few others pic.twitter.com/MAvHM01TcY
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
राहुल के नाम 81 टेस्ट पारियां हैं और उन्होंने केवल 20 बार 50 रन का आंकड़ा पार किया है, जिसमें सात शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. मयंक अग्रवाल के पास 36 टेस्ट पारियां हैं और 50 से अधिक की 10 पारियां हैं, जिसमें चार शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं. धवन ने 58 पारियों में 12 बार 50 रन के आंकड़े को पार किया है. उन्होंने सात शतक और पांच अर्धशतक जड़ें है. इसमें गौर करने वाली बात यह है कि 2018 में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले धवन और मयंक को लगातार चार टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.
(With PTI inputs)
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.