This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
ईशान किशन को प्लेइंग-11 से बाहर रखने पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कहा- एक्स फैक्टर...
वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि मौजूदा भारतीय ढांचे में एक्स फैक्टर पर औसत प्रदर्शन को तरजीह दी गई है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 10, 2023, 12:56 PM (IST)
Edited: Jan 10, 2023, 12:56 PM (IST)

पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे के लिये अंतिम एकादश से ईशान किशन को बाहर रखने के फैसले की आलोचना की है. वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि दोहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी को बाहर नहीं किया जाता.
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साफ तौर पर कहा कि वह शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत करेंगे जबकि ईशान ने पिछली वनडे पारी में दोहरा शतक जड़ा था.
प्रसाद ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भारत के पिछले वनडे मैच में जिसने दोहरा शतक बनाया था, उसे मौका देना बनता था. गिल के लिये काफी समय है लेकिन दोहरा शतक जमाने वाले को कैसे बाहर कर सकते हैं. ईशान ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक बनाया था.
There is a reason we have underperformed in Limited overs cricket. Constant chopping changing and a guy who does brilliantly and is an X factor is dropped and mediocrity retained.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 9, 2023
And if one is convinced to play Gill , then can have him bat at 3 and let Ishan keep wickets instead of KL Rahul.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 9, 2023
In Eng, Pant scored a hundred in the final ODI and helped India win the series. However based on T20 form was dropped from ODI team. KL Rahul on the other hand barring a couple of innings has failed consistently but retains his place.Performance is not the foremost parameter. Sad
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) January 9, 2023
भारत के लिये 33 टेस्ट और 161 वनडे खेल चुके प्रसाद ने कहा कि मौजूदा भारतीय ढांचे में एक्स फैक्टर पर औसत प्रदर्शन को तरजीह दी गई है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. बार बार बदलाव और शानदार प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी बाहर. एक्स फैक्टर पर औसत प्रदर्शन को तरजीह.
प्रसाद ने कहा कि इंग्लैंड में ऋषभ पंत ने आखिरी वनडे में शतक लगाया और भारत श्रृंखला जीता, लेकिन टी20 फॉर्म के आधार पर वह वनडे टीम से बाहर हो गया. दूसरी ओर एक दो पारियों को छोड़कर केएल राहुल लगातार नाकाम रहे लेकिन टीम में जगह बरकरार रखी. प्रदर्शन की मानदंड नहीं रह गया है जो दुखद है.
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा कि आज भारतीय टीम को देखकर सहज नहीं हूं. पिछली वनडे पारी में दोहरा शतक लगाने वाला ईशान किशन और पिछली टी20 पारी में शतक जड़ने वाला सूर्यकुमार यादव बाहर है, उम्मीद है कि उनका मनोबल बना रहेगा. राहुल टीम के विकेटकीपर होंगे. पहले वनडे में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार पर श्रेयस अय्यर का तरजीह दी गई है.
TRENDING NOW
इनपुट- पीटीआई भाषा