×

शेफाली को गेंदबाजी करना बेहद चुनौतीपूर्ण क्योंकि कोई नहीं जानता है कि वो क्या करेगी: सोफी एक्लेस्टोन

भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 19, 2021 4:24 PM IST

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) का मानना है कि भारत की विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) के खिलाफ गेंदबाजी करना बेहद चुनौतीपूर्ण है क्योंकि कोई नहीं जानता है कि क्या होने वाला है।

सोफी ने तीसरे दिन का खेल खत्म के बाद कहा, “मैं और शेफाली खेल के किसी भी फॉर्मेट में खेलते हैं तो ये हमेशा दिलचस्प होता है। जब टी20 की बात आती है, तो मुझे लगता है कि वो वास्तव में उच्च श्रेणी की है, इसलिए उनके खिलाफ गेंदबाजी करना वाकई दिलचस्प है।”

टी20 रैंकिंग की नंबर वन गेंदबाज ने कहा, “आप कभी नहीं जानते कि वो (शेफाली) क्या करने वाली है, आप कभी नहीं जानते कि वो शॉट खेलने वाली है या चूकने वाली। इसलिए उनके खिलाफ गेंदबाजी करना वास्तव में दिलचस्प है और मेरे लिए ये काफी अच्छा मुकाबला है।”

सोफी ने कहा कि जब वो शेफाली को गेंदबाजी कर रही होती हैं, तो उनके दिमाग में एक ही चीज चलती है कि यह ‘मेरी सर्वश्रेष्ठ गेंद’ है।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं सिर्फ अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंद फेंकती हूं और अपनी गति बदलती हूं इसलिए जब मैं एक टेस्ट मैच में आती हूं तो ये मेरी सर्वश्रेष्ठ गेंद को लंबे समय तक फेंकने की कोशिश करने जैसा होता है। लेकिन जब शेफाली की बल्लेबाजी होती है तो मुझे लगता है कि वह कोशिश करती है और आर्म बॉल का इस्तेमाल करती है, इसिलए मैं थोड़ी गति बदल लेती हूं।”

फोलोऑन खेल रही भारतीय महिला टीम ने ब्रिस्टल के काउंटी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन शुक्रवार को बारिश से बाधित दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 83 रन बना लिए और वो अभी 82 रन पीछे चल रही है।

TRENDING NOW

इंग्लैंड ने दूसरे दिन नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी जबकि भारत की पहली पारी आज पहले सत्र में 231 रनों पर सिमट गई और इससे इंग्लैंड को 165 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई, जिसके बाद उसने भारत को फोलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। शेफाली ने पहली पारी में 96 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में वह 55 रनों पर नाबाद हैं।