×

गेंदबाज के सिर पर लगकर बाउंड्री पार गई गेंद, अंपायर ने किया 6 रन का इशारा

न्यूजीलैंड में खेले गए 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट के दौरान हुई ये घटना।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - February 21, 2018 7:29 PM IST

न्यूजीलैंड में हुए एक घरेलू मैच के दौरान एक अजीब हादसा देखने को मिला। न्यूजीलैंड में खेली जा रही फॉर्ड ट्रॉफी के तीसरे प्रीलिमिनरी फाइनल मैच के बीच ऑकलैंड टीम के बल्लेबाज जीत रावल के बल्ले से लगकर बॉल गेंदबाज एंड्रयू एलिस के सिर पर लगी और फिर उछलकर बाउंड्री के पार चली गई। अंपायर से इस शॉट को छक्का करार दिया और रावल को पूरे 6 रन मिले। गेंद लगने की ठीक बाद कैंटाबेरी के कप्तान एलिस की जांच की गई और फिट होने पर ही उन्हें ओवर पूरा करने की इजाजत दी गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/cheteshwar-pujara-playing-with-yorkshire-will-help-me-prepare-for-england-tour-687627″][/link-to-post]

ये घटना मैच के 19वें ओवर में हुई थी। गेंद के बाउंड्री पार करने के बाद अंपायर ने पहले चार रन का इशारा किया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। सिर पर गेंद लगते ही एलिस को मैदान से बाहर ले जाया गया और उनकी जांच की गई। फिट साबित होने पर एलिस को ओवर जारी रखने के लिए कहा गया। आकलैंड में खेले जा रहे इस मैच में रावल की 149 रनों की शानदार पारी की मदद से उनकी टीम ने 107 रनों से बड़ी जीत हासिल की।

 

TRENDING NOW

इस बार में बात करते हुए बल्लेबाज जीत रावल ने कहा, “जब भी किसी के सिर पर गेंद लगती है तो आपको उसकी चिंता होती है और मैं भी परेशान था कि एंड्रयू चोटिल हो गया है। लेकिन शुक्र है कि जल्द ही साफ हो गया कि उसे कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। वो बहुत मजबूत खिलाड़ी है और बिना किसी परेशानी के उसे ओवर पूरा करते देख मैने राहत की सांस ली। खेल के दौरान किसी के साथ भी ऐसा होनान कभी भी अच्छा नहीं होता है।”