×

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पीठ की सर्जरी के बाद शुरू की ट्रेनिंग, देखें वीडियो

पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था और इसी सीरीज में उनकी पीठ में चोट लगी थी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 27, 2019 8:02 PM IST

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इन दिनों क्रिकेट के मैदान पर वापसी को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर MSK प्रसाद ने धोनी-कोहली से रिश्तों को लेकर दिया बड़ा बयान

हार्दिक ने बुधवार को क्रिकेट मैदान पर वापसी का ऐलान अपने खास अंदाज में किया. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. पांड्या ने अक्टूबर में इंग्लैंड में पीठ की सर्जरी कराई थी.

भारत और विंडीज के बीच मुंबई की बजाय हैदराबाद में खेला जाएगा पहला T20

पांड्या ने ट्विटर पर लिखा, ‘काफी लंबे समय से मैं मैदान से बाहर हूं. मैदान पर वापस आने से बेहतर कोई अहसास नहीं है.’ इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने इसे रिट्वीट कर लिखा, ‘पूरी फिटनेस में वापसी.’

पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था और इसी सीरीज में उनकी पीठ में चोट लग गई थी. जिसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था.

25 साल के पांड्या ने टीम इंडिया की ओर से अब तक 11 टेस्ट और 54 वनडे के साथ-साथ 40 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

TRENDING NOW