राशिद खान ने टी10 लीग में लगाया हैलीकॉप्टर शॉट, सहवाग ने की वाहवाही
मराठा अरेबियंस के लिए खेलते हुए राशिद खान ने मोहम्मद इऱफान के खिलाफ छक्का लगाया।
क्रिकेट जगत में हैलीकॉप्टर शॉट को महेंद्र सिंह धोनी के दिन है। लेकिन आजकल धोनी फैंस को उनके पसंदीदा खिलाड़ी के बल्ले से ये शॉट देखने को नहीं मिल रहा है। वैसे इसकी कमी अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने पूरी कर दी है।
राशिद खान ने दुबई में खेली जा रही टी10 लीग में मराठा अरेबियंस के लिए खेलते हुए हैलीकॉप्टर शॉट जड़ा। पख्तूंस के लिए खिलाफ खेलते हुए राशिद ने मोहम्मद इरफान को नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर हैलीकॉप्टर शॉट की मदद से शानदार छक्का लगाया। राशिद के इस शॉट को देखकर मराठा अरेबियंस के मेंटोर वीरेंदर सहवाग ने भी डगआउट में खड़े होकर उनका अभिवादन किया।
View this post on Instagram
राशिद की 7 गेंदो पर खेली 21 रनों की तेजतर्रार पारी की मदद से मराठा अरेबियंस 125/6 का स्कोर बनाया। जिसे पख्तूंस टीम ने 13.5 ओवर में हासिल कर 8 विकेट से मैच जीत लिया। मैच के बाद राशिद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने हैलीकॉप्टर शॉट का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के साथ कैप्शन में राशिद ने लिखा, "हैलीकॉप्टर इंवेंटर माही भाई।"
COMMENTS