×

VIDEO: रियान पराग का गेंदबाजी एक्शन देख, फैंस ही नहीं क्रिस गेल भी हुए हैरान

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) का गेंदबाजी एक्शन देख ना केवल विपक्षी टीम के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) बल्कि फैंस भी काफी हैरान हुए। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के चौथे मैच में पंजाब टीम की...

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - April 12, 2021 10:41 PM IST

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में ऑलराउंडर रियान पराग (Riyan Parag) का गेंदबाजी एक्शन देख ना केवल विपक्षी टीम के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) बल्कि फैंस भी काफी हैरान हुए।

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के चौथे मैच में पंजाब टीम की पारी के दौरान मयंक अग्रवाल का शुरुआती विकेट मिलने के बाद केएल राहुल और गेल की जोड़ी के सामने राजस्थान का गेंदबाजी अटैक बेबस नजर आ रहा था।

ऐसे में कप्तान संजू सैमसन ने दसवें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर पराग को गेंद थमाई। पहली गेंद पर चौका खाने के बाद पराग ने पांचवीं गेंद पर गेल को बेन स्टोक्स के हाथों लॉन्ग ऑन पर कैच आउट कराया।

28 गेंदो पर 40 रन बना चुके गेल सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन पराग को ओवर में वो मुश्किल में दिखे। जिसके पीछे उनके अनोखे एक्शन का भी हाथ था। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहस छिड़ गई।

कुछ फैंस ने पराग के एक्शन की तुलना टीम इंडिया के पार्ट टाइम स्पिनर केदार जाधव के गेंदबाजी एक्शन से की और इसे गली क्रिकेट से जोड़ा। वहीं कुछ ने इसे अवैध बताया। दूसरी ओर कई क्रिकेट समीक्षक पराग के इस एक्शन की तारीफ भी कर रहे हैं। पराग ने इस मैच में कराए एक ओवर में 7 रन देकर गेल का अहम विकेट हासिल किया।