चेन्नई सुपर किंग्स IPL के 16वें सीजन की चैंपियन बन चुकी है. धोनी की कप्तानी में CSK टीम 5वीं बार ट्रॉफी पर कब्जा करने में सफल रही जिसमें रवींद्र जडेजा का अहम योगदान रहा. फाइनल में चेन्नई ने गुजरात को 5 विकेट से मात देकर मुंबई के सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. चेन्नई और मुंबई के नाम अब 5-5 IPL ट्रॉफी हो गई है.
चेन्नई के चैंपियन बनने के बाद अब सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें धोनी और उनकी टीम को जश्न मनाते देखा जा सकता है. एक वीडियो ऐसा भी है जिसमें कप्तान धोनी अपने ही टीम के एक खिलाड़ी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. ये खिलाड़ी है टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर जो एक वीडियो में धोनी से जर्सी पर ऑटोग्राफ देने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन बदले में उन्हें अपने कप्तान से खरी-खोटी सुननो को मिल रही है . ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चाहर जैसे ही जर्सी पर आटोग्राफ मांगने के लिए आते हैं तो धोनी हाथ से इशारा कर भगा देते हैं.लेकिन चाहर धोनी को मनाने की पूरी कोशिश करते दिखाई पड़ते हैं. इस बीच धोनी BCCI वाइस प्रेसीडेंट से राजीव शु्क्ला से शिकायत करते नजर आते है जैसे मानो कह रहे हों कि मैच में कैच छोड़ने के बाद चाहर की आटोग्राफ मागने की हिम्मत कैसे हो गई. हालांकि काफी मिन्नतों के बाद धोनी वीडियो के अंत में जर्सी पर आटोग्राफ कर ही देते हैं.
गौरतलब है कि दीपक चाहर का चेन्नई की टीम की ओर से खेलते हुए ये तीसरा IPL खिताब है. साल 2018 में चेन्नई से जुड़ने के बाद से चाहर टीम का अहम हिस्सा हैं और डेथ ओवर्स में अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह साल 2018 और 2021 में IPL खिताब जीने वाली चेन्नई की टीम का हिस्सा रह चुके हैं.