×

तमिलनाडु को हराकर हरियाणा ने बनाई क्‍वार्टर फाइनल में जगह

विजय हजारे ट्रॉफी में आज एलीट ग्रुप सी में कुल तीन मुकाबले खेले गए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 9, 2018 6:28 PM IST

विजय हजारे ट्रॉफी 2018-19 में मंगलवार को एलीट ग्रुप सी में कुल तीन मुकाबले खेले गए। हरियाणा ने तमिलनाडु को 77 रनों से हराकर क्‍वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली। इसके साथ ही तमिलनाडु का अगले दौर में पहुंचने का सपना चूर-चूर हो गया है। ग्रुप के बाकी बचे दो मुकाबलों में असम ने त्रिपुरा और राजस्‍थान ने सेना को हराया।

पहला मुकाबला

हरियाणा ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 आवरों में 310/5 रन बनाए। जवाब में तमिलनाडु की टीम केवल 233/9 रन ही बना पाई। हरियाणा के लिए हिमांशु राणा 89(76) और राहुल तेवतिया 91(59) ने अर्धशतकीय पारी खेली। तमिलनाडु के वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट निकाले। 310 जैसे विशाल लक्ष्‍य के जवाब में तमिलनाडु ने 51 रन के स्‍कोर पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे। अभिनव मुकुंद 47(54) और कप्‍तान विजय शंकर 44(67) ने सार्वधिक रन बनाए। जयंत यादव, अमित मिश्रा और राहुल तेवतिया को दो-दो विकेट मिले।

दूसरा मुकाबला

एलीट ग्रुप सी के दूसरे मुकाबले में असम को त्रिपुरा पर आठ विकेट से जीत मिली। त्रिपुरा के लिए बिशाल घोष 100(134) ने शतकीय पारी खेली और टीम के स्‍कोर को 209 तक पहुंचाया। अमस की तरफ से रियान पराग 82(81) और ऋषव दास 87(122) ने बड़ी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।

तीसरा मुकाबला

TRENDING NOW

राजस्‍थान ने सेना को सात विकेट से मात दी। सेना की टीम महज 139 रन पर ही ऑलआउट हो गई। राजस्‍थान के लिए राहुल चहर ने पांच विकेट निकाले। जिसके बाद राजस्‍थान के मनेंद्र नरेंद्र सिंह ने 114 गेंद पर 83 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।