×

विश्‍व कप जीतने के लिए खुद को भी टीम से बाहर कर सकते हैं इयोन मॉर्गन

साल 2019 में इंग्‍लैंड की धरती पर ही विश्‍व कप खेला जाना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 9, 2018 4:05 PM IST

आईसीसी विश्‍व कप 2019 इस बार इंग्‍लैंड में खेला जाना है। टीम के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए इंग्‍लैंड की टीम खिताब जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। हालांकि क्रिकेट की जनक इंग्‍लैंड आज तक कभी 50 ओवरों के क्रिकेट में विश्‍व कप नहीं जीत पाई है। साल 2010 में इंग्‍लैंड ने टी-20 विश्‍व कप जीता था। ये ही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है।

इंग्‍लैंड के कप्‍तान इयोन मॉर्गन का मानना है कि अगर बात टीम को विश्‍व कप 2019 जिताने की आएगी, तो वो अपनी टीम को ये खिताब जिताने के लिए जरूरत पड़ेगी तो खुद को ड्रॉप करने से भी नहीं चूकेंगे। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से पहले स्‍काय स्‍पोर्ट्स से बातचीत के दौरान मॉर्गन ने कहा, “ये एक साहसी कदम होगा। हम इस टीम के साथ काफी दूर तक आए हैं। हमें विश्‍व कप जीतने के लिए अपने आप को सबसे बेहतर स्‍थान पर रखना होगा।”

मॉर्गन ने कहा, “अगर विश्‍व कप जीतने के आड़े मैं खुद भी आता हूं तो मैं पीछे हट जाउंगा। अगर मैं बतौर कप्‍तान या खिलाड़ी टीम में रहने के लायक नहीं हुआ तो मेरा टीम में रहना ठीक नहीं होगा। मैं एक इमानदार इंसान हूं और कठिन निर्णय लेने की हिम्‍मत रखता हूं।”

TRENDING NOW

इयोन मॉर्गन ने कहा, “टीम में नए लड़कों को जगह देने के लिए मैं पहले भी खुद को टीम से ड्रॉप कर चुका हूं। जब बतौर कप्‍तान आप खुद को बाहर करते हो तो बाकी खिलाड़ियों को भी ये संदेश जाता है कि किसी की जगह भी टीम में पक्‍की नहीं है। हम विश्‍व कप के लिए इस वक्‍त 16-17 लोगों की टीम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”