×

Himachal Pradesh vs Tamil Nadu, Final: दिनेश कार्तिक की शतकीय पारी की मदद से हिमांचल प्रदेश के सामने 315 रनों का लक्ष्य

तमिलनाडु के लिए दिनेश कार्तिक ने 103 गेंदो पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 116 रनों की शानदार पारी खेली।

सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की शतकीय पारी की मदद से विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 (Vijay Hazare Trophy 2021-22) फाइनल (Himachal Pradesh vs Tamil Nadu, Final) में तमिलनाडु ने हिमांचल प्रदेश के सामने 315 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कार्तिक ने 103 गेंदो पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 116 रनों की शानदार पारी खेली। हिमांचल प्रदेश की ओर से पंकज जायसवाल (Pankaj Jaiswal) ने सर्वाधिक चार विकेट लिए , जबकि कप्तान ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने तीन सफलताएं हासिल की।

मैच की शुरुआत में हिमांचल प्रदेश के कप्तान रिषी धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडू टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में बाबा अपराजित (2) का विकेट खोने के बाद टीम ने सात ओवर के अंदर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया।

सलामी जोड़ी के फेल होने के बाद तमिलनाडु का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और टीम ने 40 रन पर चार विकेट खो दिए। यहां से अनुभवी बल्लेबाज कार्तिक ने पारी को संभाला और उन्हें इंद्रजीत का साथ मिला।

कार्तिक-इंदरजीत ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 202 रनों की ठोस साझेदारी बनाई। 71 गेंदो पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 80 रन की पारी खेलकर इंद्रजीत 42वें ओर में दिगविजय के खिलाफ कैच आउट हुए। जिसके बाद 43वें ओवर में कार्तिक भी सिद्धार्ध शर्मा के शिकार बने।

दोनों सेट बल्लेबाजों के आउट होने के बाद कप्तान विजय शंकर ने शाहरुख खान के साथ मिलकर टीम के 300 का आंकड़ा पार करवाया। कप्तान ने 16 गेंदो पर 22 रन बनाए, जबकि शाहरुख ने 21 गेंदो पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 42 रन जड़े। जिसकी बदौलत तमिलनाडु ने 49.2 ओवर में 314 रन का स्कोर खड़ा किया।

trending this week