×

Vijay Hazare Trophy 2021: रविवार से शुरू हो रहे हैं QF मुकाबले, इन टीमों ने बनाई जगह, जानें पूरा कार्यक्रम

दिल्‍ली और उत्‍तराखंड की टीमें क्‍वार्टर फाइनल से पहले प्रिलिमिनरी मुकाबला खेलेंगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 6, 2021 11:04 AM IST

 

Vijay Hazare Trophy 2021, Quarter Final, Complete Schedule: विजय हजारे ट्रॉफी में लीग स्‍तर के मुकाबलों का समापन होने के बाद रविवार से क्‍वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में फैन्‍स के मन में ये सवाल जरूर उठा रहा होगा कि कौन सी टीमें नॉकआउट मुकाबलों में अपनी जगह बना पाई हैं और मैचों का शेड्यूल कैसे रहने वाला है. आइये हम आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.

इन टीमों ने बनाई है क्‍वार्टर फाइनल में जगह

क्‍वार्टर फाइनल में कर्नाटक, केरल, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मुंबई, सौराष्‍ट्र और उत्‍तर प्रदेश ने सीधे जगह बनाई है. हालांकि दिल्‍ली और उत्‍तराखंड प्रिलिमनरी क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं. यानी इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम ही क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना पाएगी.

क्‍वार्टर फाइनल मैचों का पूरा कार्यक्रम

TRENDING NOW

तारीख समय टीमें स्‍थान
7 मार्च 9 AM दिल्‍ली बनाम उत्‍तराखंड (प्रिलिमनरी क्‍वार्टरफाइनल) अरुण जेटली स्‍टेडियम, दिल्‍ली
8 मार्च 9 AM गुजरात बनाम आंध्र प्रदेश (QF-!) अरुण जेटली स्‍टेडियम, दिल्‍ली
8 मार्च 9 AM कर्नाटक बनाम केरल (QF-2) पालम स्‍टेडियम, दिल्‍ली
9 मार्च 9 AM उत्‍तर प्रदेश बनाम TBC (QF-3) अरुण जेटली स्‍टेडियम, दिल्‍ली
9 मार्च 9 AM मुंबई बनाम सौराष्‍ट्र (QF-4) पालम स्‍टेडियम, दिल्‍ली