×

Vijay Hazare Trophy में लगातार चौथा शतक जड़ Devdutt Padikkal ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी

देवदत्‍त पडिक्‍कल के शतक से क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले में केरल की हालत हुई पतली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 8, 2021 3:58 PM IST

Devdutt Padikkal 4th Consecutive Century in Vijay Hazare Trophy 2021: कर्नाटक के सुपरस्‍टार बनकर उबरे बाएं हाथ के बल्‍लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का जलवा मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में जारी है. पडीक्‍कल ने क्‍वार्टर फाइनल में केरल के खिलाफ मुकाबले में लगातार चौथा शतक जड़ क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है.

पडिक्‍कल ने 119 गेंदों का सामना कर 101 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्‍ले से 10 चौके और दो छक्‍के भी निकले. उनके साथ खेल रहे दूसरे सलामी बल्‍लेबाज ने रविकुमार समर्थ 192 रन बनाकर आउट हुए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 249 रनों की अहम साझेदारी बनी.

देवदत्‍त पडिक्‍कल (Devdutt Padikkal) का एक के बाद एक विजय हजार ट्रॉफी के चार मैचों में शतक जड़ना आईपीएल से पहले विराट कोहली के लिए अच्‍छी खबर है. पडिक्‍कल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं. ऐसे में विराट एंड कंपनी को आईपीएल में भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी.

आज के मैच की बात की जाए तो पडिक्‍कल को 43वे ओवर में एनबी बस्‍सी ने बोल्‍ड किया. कर्नाटक ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा कर रही केरल की टीम ने 25 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं.

TRENDING NOW

देवदत्‍त पडिक्‍कल (Devdutt Padikkal) ने इससे पहले रेलवे के खिलाफ 145 रन, केरल के खिलाफ 126 रन, ओडिशा के खिलाफ 152 रनों की पारी खेली थी. वहीं, इससे पहले बिहार के खिलाफ उन्‍होंने 97 रन बनाए थे.