×

विजय हजारे ट्रॉफी : अनुकूल के ऑलराउंड प्रदर्शन से झारखंड जीता

झारखंड के लिए कुमार देवब्रत ने 88 रन और सौरभ तिवारी ने 65 रन का योगदान दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 11, 2018, 07:21 PM (IST)
Edited: Oct 11, 2018, 07:25 PM (IST)

अनुकूल रॉय के हरफनमौला खेल से झारखंड ने विजय हजारे ट्रॉफी में गुरवार को खेले गए मैच में सर्विसेज को 25 रन से शिकस्त देकर ग्रुप सी की तालिका में शीर्ष पर रहा।

झारखंड की टीम इस मैच से पहले ही क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर चुकी थी। अनुकूल ने 43 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेलने के बाद 53 रन देकर चार विकेट भी लिए।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी झारखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 290 रन पर आउट होगी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेना की पारी 47.4 ओवर में 265 रन पर सिमट गई।

झारखंड के लिए कुमार देवब्रत ने 88 रन और सौरभ तिवारी ने 65 रन का योगदान दिया। दोनों 130 रन की साझेदारी भी की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सर्विसेज के लिए कप्तान रजत पालिवाल (68) और राहुल सिंह (75) ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की और रनगति को बनाए रखा लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। झारखंड के लिए के लिए अनुभवी वरूण आरोन ने भी चार विकेट लिए।

ग्रुप के अन्य मैचों में जम्मू कश्मीर ने असम को 79 रन से हराया जबकि गुजरात ने बंगाल को 41 रन से शिकस्त दी।

TRENDING NOW

(इनपुट-एजेंसी)