×

आईपीएल की टीम RCB के डायरेक्टर पद से विजय माल्या ने दिया इस्तीफा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू टीम के नए अध्यक्ष अमृत थामस होंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 18, 2016 10:40 AM IST

विजय माल्या © IANS
विजय माल्या © IANS

कुछ दिनों पहले दीवालिया घोषित किए जा चुके भारतीय उद्योगपति विजय माल्या को अब मजबूरन अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स के डायरेक्टर पद से इस्तीफा देना पड़ा है। इसकी सूचना हाल ही में खुद आईपीएल टीम आरसीबी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर दी कि विजय माल्या ने स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से स्तीफा दे दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू टीम के नए अध्यक्ष अमृत थामस होंगे। थामस यूनाइटेड स्प्रिट्स के अध्यक्ष और मुख्य मार्केटिंग अधिकारी हैं। खबरों के मुताबिक आईपीएल संचालन परिषद में बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी को सात मार्च को फ्रेंचाइजी के अधिकारी रसेल एडम्स का ईमेल मिला। उन्होंने बोर्ड को टीम के मालिकाना हक की मौजूदा स्थिति के बारे में भी बताया। यह घटनाक्रम माल्या के ब्रिटेन जाने से पांच दिन बाद की है। ये भी पढ़ें: भारतीय कप्तान धोनी से वसूले जाएंगे साढ़े तीन लाख रूपये टैक्स

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, “हां, हमें रसेल एडम्स का ईमेल मिला है जो अब आरसीबी टीम के प्रभारी होंगे। ईमेल में कहा गया कि विजय माल्या ने आरसीएसपीएल के निदेशक के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह सिर्फ मानद् मुख्य मेंटर होंगे, जब तक उनके बेटे सिद्धार्थ निदेशक बोर्ड में हैं।” पत्र में कहा गया है कि सिद्धार्थ माल्या की भी निदेशक बोर्ड में सीमित भूमिका होगी, बशर्ते सदस्य उनसे सलाह लेना चाहें। आरसीबी के व्यावसायिक परिचालन और क्रिकेट अकादमी उपाध्यक्ष एडम्स ने साफ तौर पर कहा कि माल्या के इस्तीफे से मालिकाना प्रारूप में बदलाव नहीं होगा।

TRENDING NOW

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि मालिकाना प्रारूप पर स्पष्टीकरण जरूरी है। उन्होंने कहा, “फ्रेंचाइजी के मालिकाना हक में बदलाव की दशा में बीसीसीआई के नियम काफी कड़े हैं। मालिकों को बीसीसीआई को सूचित करना होगा कि किसी हिस्से या पूरे मालिकाना हक में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा है कि आरसीएसपीएल के मालिकाना प्रारूप में कोई बदलाव नहीं है।” आरसीबी ने आईपीएल के इस सीजन के लिए कई महंगे खिलाड़ी खरीदे हैं। उनमें से ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन एक हैं। वॉटसन को बैगलुरू ने सर्वाधिक 9 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। आईपीएल का 9वां सीजन 8 मार्च से शुरू हो रहा है।