×

सचिन, गावस्कर, रोहित वानखेड़े के खास मौके के लिए सबको मिला बुलावा, पर कांबली को नहीं मिला न्योता

Vinod Kambli not Invited in Wankhede Event: मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम जल्द ही अपनी 50वीं वर्षगाठ मनाने वाला है. 19 जनवरी 2025 को स्टेडियम के 50 साल पूरे हो जाएंगे. इस दिन वानखेड़े में भव्य जश्न मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से ही हो जाएगी. वानखेड़े में भव्य जश्न के दौरान कई क्रिकेट...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - January 11, 2025 1:38 PM IST

Vinod Kambli not Invited in Wankhede Event: मुंबई का ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम जल्द ही अपनी 50वीं वर्षगाठ मनाने वाला है. 19 जनवरी 2025 को स्टेडियम के 50 साल पूरे हो जाएंगे. इस दिन वानखेड़े में भव्य जश्न मनाया जाएगा. जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से ही हो जाएगी.

वानखेड़े में भव्य जश्न के दौरान कई क्रिकेट दिग्गज नजर आएंगे. इस आयोजन के लिए सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रवि शास्त्री, अजिंक्य रहाणे जैसे कई खिलाड़ियों को बुलाया गया है. हालांकि इनमें विनोद कांबली एक ऐसा नाम है जिन्हें इस कार्यक्रम के लिए न्योता नहीं दिया गया है.

कांबली का नहीं मिला न्योता

वानखेड़े स्टेडियम विनोद कांबली के दिल के काफी करीब है. यह उनका होमग्राउंड भी रहा है. इस स्टेडियम में अभी भी कांबली द्वारा खेली गई पारी टेस्ट की दूसरी सबसे बड़ी पारी है. कांबली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में बल्ले से धमाल मचाते हुए 224 रन की पारी खेली थी. कांबली का यह रिकॉर्ड साल 2016 तक कायम रहा था. 2016 में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 235 रन की पारी खेल कांबली को पीछे छोड़ा था. अपने घरेलू मैदान पर इतनी कमाल की पारी खेलने के बाद भी कांबली को न्योता नहीं मिलना हर किसी को हैरान कर रहा है.

कांबली हेल्थ संबंधी समस्या से हैं परेशान

आपको बता दें कि भारत के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियों से जूझ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही कांबली को खराब स्वास्थ्य की वजह से अस्पताल में भर्ती भी होना पड़ा था. अस्पताल में भर्ती होने के कुछ दिन बाद कांबली की तबियत सुधरी और उन्हें अस्पताल में छुट्टी दे दी गई. वहीं कांबली अपने कोच दिवंगत रमाकांत आचरेकर के लिए हुए कार्यक्रम में अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर से भी मिले थे. कांबली और सचिन की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. कांबली ने इस मुलाकात के बाद एक इंटरव्यू भी दिया था जिसकी काफी चर्चा हुई थी.