×

विनोद कांबली से तलाक लेना चाहती थी पत्नी एंड्रिया, फिर क्यों बदला फैसला ?

एंड्रिया के मुताबिक कोर्ट में अर्जी देने के बाद वह कांबली का घर छोड़कर चली गई थी और कांबली से बात करना भी बंद कर दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 28, 2025 12:02 AM IST

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने हाल ही 53वां जन्मदिन मनाया है. कांबली कुछ दिन पहले अपनी खराब तबीयत और आर्थिक स्थिति की वजह से भी चर्चा में थे. विपरित परिस्थितियों के बीच उनकी पत्नी एंड्रिया उनका ख्याल रख रही हैं. एंड्रिया कांबली की दूसरी पत्नी हैं, मगर एक वक्त ऐसा भी आया था कि एंड्रिया विनोद कांबली से इस हद तक परेशान हो गई थीं कि उन्होंने पूर्व क्रिकेटर से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी तक दे दी थी, हालांकि बाद में एंड्रिया को अपनी अर्जी वापस लेनी पड़ी थी.

विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया ने हाल ही एक इंटरव्यू दिया था, इस दौरान एंड्रिया ने बताया कि उन्होंने 2023 में विनोद कांबली को तलाक देने का इरादा बना लिया था, उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी भी दे दी थी, लेकिन फिर उन्होंने मजबूरीवश अपनी अर्जी वापस ले ली थी. उन्होंने इस इंटरव्यू में पूरी कहानी बताई थी.

TRENDING NOW

कांबली का घर छोड़कर चली गई थी एंड्रिया

एंड्रिया के मुताबिक कोर्ट में अर्जी देने के बाद वह कांबली का घर छोड़कर चली गई थी और कांबली से बात करना भी बंद कर दिया था, मगर घर से जाने के बाद भी उन्हें बस कांबली का ख्याल रहता था, वह सोचतीं कि कांबली ने खाना खाया होगा या नहीं, उनकी तबियत कैसी होगी. एंड्रिया के अनुसार वह खुद से परेशान होकर कांबली के घर लौट आईं. उन्होंने जब कांबली को देखा, तो समझ गईं कि इस वक्त उन्हें मेरी बहुत ज्यादा जरूरत है. एंड्रिया ने आगे कहा, कांबली मेरे लिए मेरे बच्चे की तरह हैं, जिनसे मैं दूर भी नहीं जा सकती हूं और ना ही उन्हें छोड़ सकती हूं.