This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
दिल्ली कैपिटल्स के 20 साल के खिलाड़ी ने SMAT में गेंद और बल्ले से मचाया कोहराम, यूपी को मिली जीत
गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर चार विकेट चटकाए, उसके बाद बल्ले से कोहराम मचा दिया. इस युवा खिलाड़ी ने 08 गेंद में 27 रन (तीन चौके, दो छक्के) की नाबाद पारी खेली
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 9, 2024 10:12 PM IST

Vipraj Nigam: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के 20 साल के युवा बल्लेबाज ने ऑलराउंड प्रदर्शन से धमाल मचा दिया. विपराज निगम ने पहले गेंदबाजी और उसके बाद विस्फोटक बल्लेबाजी कर टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचाया. सोमवार को खेले गए मैच में उत्तर प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को चार विकेट से मात दी. विपराज निगम आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं.
प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सोमवार को यूपी और आंध्र प्रदेश की टीम आमने-सामने हुई. इस मैच में यूपी की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. आंध्र प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए. यूपी के युवा गेंदबाज विपराज निगम ने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर दो विकेट चटकाए. उत्तर प्रदेश के कप्तान भुवनेश्वर कुमार को भी दो सफलता मिली.
यूपी की टीम को करण शर्मा (41 रन) और आर्यन जुयाल (19 रन) की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने 70 रन की ओपनिंग साझेदारी की. मगर इसके बाद यूपी ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए. प्रियम गर्ग (10), नितीश राणा (04), समीर रिजवी (12) और शिवम मावी (01) बड़ी पारी नहीं खेल सके. यूपी की टीम ने एक समय 16 ओवर में 109 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे. यूपी पर हार का खतरा मंडरा रहा था, ऐसे में रिंकू सिंह और युवा बल्लेबाज विपराज निगम ने मोर्चा संभाला.
रिंकू- विपराज की विस्फोटक बल्लेबाजी
रिंकू सिंह और विपराज निगम की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अगले तीन ओवर में ही यूपी को जीत दिला दी. रिंकू सिंह ने 22 गेंद में 27 रन (तीन चौके, एक छक्का) और विपराज निगम ने 08 गेंद में 27 रन (तीन चौके, दो छक्के) की नाबाद पारी खेली. यूपी ने 19 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया. दोनों बल्लेबाजों ने तीन ओवर में ही 48 रन ठोक डाले.
Uttar Pradesh are into the quarterfinals 🙌
What a cracking finish from Rinku Singh (27* off 22) & Vipraj Nigam (27* off 8) 🔥🔥
They needed 48 from last 4 overs vs Andhra & chased them down with an over to spare 👏 #SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/4hVd1pYmE6 pic.twitter.com/aqVUoxRAJc— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 9, 2024TRENDING NOW
50 लाख में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने हैं विपराज
विपराज निगम आईपीएल 2025 ऑक्शन में 30 साल के बेस प्राइस में शामिल हुए थे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 लाख रुपए में उन्हें खरीदा था. दिल्ली कैपिटल्स के अलावा उनके लिए मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई थी.