×

विराट कोहली की युवाओं को सलाह, सोशल मीडिया से दूर रहो

सोशल मीडिया पर खुद एक्टिव हैं विराट कोहली

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Nov 09, 2017, 09:11 PM (IST)
Edited: Nov 09, 2017, 09:11 PM (IST)

विराट कोहली © AFP
विराट कोहली © AFP

क्रिकेट के मैदान पर अपनी धाक जमाने के साथ-साथ विराट कोहली अपने बेहतरीन फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। विराट कोहली ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान देश के युवाओं को सलाह दी कि वे आउटडोर स्पोट्र्स खेलें और सोशल मीडिया पर अधिक समय बर्बाद नहीं करें। अपने लाइफस्टाइल ब्रांड वन8 के लांच के दौरान कोहली ने कहा, ‘‘आजकल आपने देखा होगा कि बच्चे बाहर खेलने की जगह वीडियो गेम ज्यादा खेलते हैं। शारीरिक गतिविधि काफी महत्वपूर्ण है और मेरा संदेश सिर्फ युवाओं के लिए नहीं बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए है।’’

कोहली ने युवाओं को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी सोशल मीडिया पर सीमित समय ही बिताना चाहिए। मैं भी सोशल मीडिया पर काफी समय बिताता था लेकिन अब मैंने महसूस किया कि यह समय की बर्बादी है।’’ वैसे खास बात ये है कि विराट कोहली समेत सभी टीम इंडिया के खिलाड़ी खुद सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sanju-samson-to-lead-board-president-xi-in-warm-up-match-against-sri-lanka-658517″][/link-to-post]

TRENDING NOW

विराट कोहली के ट्विटर पर 2 करोड़ 42 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं। विराट के 1 करोड़ 67 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर हैं। फेसबुक पर तो विराट कोहली के 3 करोड़ 57 लाख फॉलोअर हैं। विराट इंस्टाग्राम पर प्रायोजित पोस्ट के जरिए करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। फोर्ब्स मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक विराट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट के लिए 3.2 करोड़ रुपये कमाते हैं। फोर्ब्स के मुताबिक विराट सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं। ऐसे में विराट कोहली का युवाओं को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देना कुछ अजीब सी बात है।