This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Virat Kohli-Anushka Sharma ने फैंस की मदद से जुटाए 11 करोड़ रुपये
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोविड से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक कैंपेन की शुरुआत की थी.
Written by India.com Staff
Last Published on - May 15, 2021 9:53 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने क्राउट फंडिंग के जरिए कोरोना राहत के लिए 11.39 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. #InThisTogether नाम से 7 मई को एक कैंपेन की शुरुआत की गई थी, जिसके 7 दिन बाद ही लक्ष्य के लिए निर्धारित की गई रकम जुटा ली गई है. खास बात यह है कि विरुष्का ने खुद इसमें 2 करोड़ रुपये का दान दिया है, जबकि MPL स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से 5 करोड़ रुपये डोनेट किए गए.
विराट कोहली ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, “इस खुशी को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं. हमने टारगेट से ज्यादा रुपए जुटा लिए हैं. जिन लोगों ने भी इस कैम्पेन को सपोर्ट किया, शेयर किया और रुपए डोनेट किए हैं, मैं उन सभी को धन्यवाद बोलना चाहता हूं. हम कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ हैं. इससे मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.
Words fall short to express how overwhelmed we feel to have exceeded our target not once, but twice, thanks to each one of you. To everyone who has donated, shared, & helped in any way, I want to say a big thank you. We are #InThisTogether & we will overcome this together. pic.twitter.com/M7NeqDc532
— Virat Kohli (@imVkohli) May 14, 2021
Truly amazed and humbled by the spirit of solidarity that you all have shown. We are proud to announce that we have raised more than our initial target and it will go a long way to save lives. Thank you for your overwhelming support in helping the people of India. pic.twitter.com/yqi2Qfjvry
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2021
अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें यह कपल कहता है कि कोरोना राहत के लिए रकम जुटाई जा चुकी है. इसके साथ ही विराट कोहली कहते हैं कि आप लोगों के बीच यह संभव नहीं था.
Our hearts are filled with gratitude after witnessing the kind of help we have received from you. Thank you once again 🙏🏻 Jai Hind 🇮🇳 #InThisTogether #ActNow #OxygenForEveryone #TogetherWeCan #SocialForGood@actgrants @ketto pic.twitter.com/8SzoWHHtal
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 14, 2021
TRENDING NOW
बता दें कि इस रकम को ACT ग्रांट्स को सौंपा जाएगा, जो जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसट्रेटर्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स आदि मुहैया कराने में मदद करेगी.