×

Virat Kohli-Anushka Sharma ने फैंस की मदद से जुटाए 11 करोड़ रुपये

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने कोविड से प्रभावित लोगों की मदद के लिए एक कैंपेन की शुरुआत की थी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 15, 2021 9:53 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने क्राउट फंडिंग के जरिए कोरोना राहत के लिए 11.39 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. #InThisTogether नाम से 7 मई को एक कैंपेन की शुरुआत की गई थी, जिसके 7 दिन बाद ही लक्ष्य के लिए निर्धारित की गई रकम जुटा ली गई है. खास बात यह है कि विरुष्का ने खुद इसमें 2 करोड़ रुपये का दान दिया है, जबकि MPL स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से 5 करोड़ रुपये डोनेट किए गए.

विराट कोहली ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, “इस खुशी को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं. हमने टारगेट से ज्यादा रुपए जुटा लिए हैं. जिन लोगों ने भी इस कैम्पेन को सपोर्ट किया, शेयर किया और रुपए डोनेट किए हैं, मैं उन सभी को धन्यवाद बोलना चाहता हूं. हम कोरोना के खिलाफ जंग में एक साथ हैं. इससे मिलकर लड़ेंगे और जीतेंगे.

अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें यह कपल कहता है कि कोरोना राहत के लिए रकम जुटाई जा चुकी है. इसके साथ ही विराट कोहली कहते हैं कि आप लोगों के बीच यह संभव नहीं था.

TRENDING NOW

बता दें कि इस रकम को ACT ग्रांट्स को सौंपा जाएगा, जो जरूरतमंदों को ऑक्सीजन कंसट्रेटर्स, मेडिकल इक्विपमेंट्स आदि मुहैया कराने में मदद करेगी.