×

इंग्लैंड में विराट कोहली और शुभमन गिल ने उठाया फुटबॉल मैच का लुत्फ

कोहली इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड में हैं. टीम इंडिया को 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 3, 2023 10:13 PM IST

मैनचेस्टर सिटी ने मैनेचस्टर युनाईटेड को 2-1 से हराकर एफए कप का खिताब अपने नाम कर लिया. मैनचेस्टर सिटी की ओर से इल्के गुंडोगन ने दोनों गोल किए. वहीं, युनाईटेड के लिए ब्रूनो फर्नांडीस ने पेनल्टी से एकमात्र गोल दागा. इस फाइनल मुकाबले के गवाह भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और शुभमन गिल भी बने. कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ इस मुकाबले को देखने वेम्बले स्टेडियम पहुंचे.

बता दें, विराट और शुभमन का बल्ला IPL 2023 में जमकर बोला. कोहली ने जहां RCB के लिए 600 से ज्यादा रन बनाए तो वहीं, शुभमन गिल 851 रनों के साथ सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. कोहली IPL 2023 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 14 मैचों में 53.35 की औसत से 639 रन बनाए. उन्होंने लगातार 2 शतक ठोकने के अलावा 6 अर्धशतक भी जड़े.

 

कोहली इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इंग्लैंड में हैं. टीम इंडिया को 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है. इस मैच के लिए 12 जून का दिन रिजर्व डे रखा गया है. WTC फाइनल में सभी की नजरें विराट और स्मिथ पर टिकी होंगी. दोनों ही बल्लेबाजों ने इंग्लैंड में 16-16 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन स्मिथ का औसत कोहली से काफी बेहतर है. कोहली ने इंग्लैंड मे 2 शतक लगाए हैं जबकि स्मिथ 6 शतक लगा चुके हैं.

 

टेस्ट में विराट कोहली के नाम 183 पारियों में 8416 रन हैं. इस दौरान कोहली का बल्लेबाजी औसत 48.93 का है. उन्होंने टेस्ट 28 शतक और 28 अर्धशतक लगाए हैं. भारतीय टीम 10 साल से एक भी ICC खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में टीम इंडिया के पास इस फाइनल के जरिए ICC खिताब का सूखा खत्म करने का बेहतरीन मौका होगा. भारतीय टीम ने आखिरी ICC टूर्नामेंट 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रुप में जीता था.

 

TRENDING NOW