×

विराट कोहली ने हासिल किया सबसे तेज 11,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले कप्तान का खिताब

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 में 26 रन बनाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - January 10, 2020 8:48 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ पुणे टी20 मैच में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया। कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। रन आउट होने से पहले कोहली ने पुणे टी20 26 रन की पारी खेली।

12वें ओवर में श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए कोहली ने लक्षण संदकन की आखिरी गेंद पर एक रन लेकर 11,000 का आंकड़ा पार किया। कोहली विश्व क्रिकेट में 11,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। उनसे पहले ये उपलब्धि महेंद्र सिंह धोनी ने हासिल की थी, जिन्होने 324 मैचों में ये कीर्तिमान बनाया था।

कोहली ने मात्र 196 पारियों में 11,000 अंतरराष्ट्रीय रन बना डाले और इस सूची में पहले नंबर पर आ पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 11,000 रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में कोहली के बाद दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पॉन्टिंग हैं, जिन्होंने 252 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की है।

चार साल बाद टीम में लौटे संजू सैमसन, फैंस ने कहा- अब दंगल होगा

TRENDING NOW

सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ग्रीम स्मिथ (265), चौथे पर एलेन बॉर्डर (316), पांचवें पर धोनी (324), और छठें नंबर पर पूर्व कीवी कप्तान स्टीफेन फ्लेंमिंग (333) हैं।