×

ट्रेविस हेड के विकेट के बाद कोहली ने किया भांगड़ा, वीडियो हो रहा है वायरल

विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने वनडे में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 4, 2025 5:43 PM IST

Virat kohli Celebration: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में मंगलवार को आमने-सामने हुई. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया ने शुरुआत में ही कूपर कोनोली को चलता किया. भारत के लिए इस मैच में सबसे बड़ा खतरा ट्रेविस हेड को माना जा रहा है, हालांकि हेड इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और 33 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हो गए. हेड के आउट होने के बाद विराट कोहली ने भांगड़ा कर इसे सेलिब्रेट किया.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विराट कोहली ने किया भांगड़ा

ऑस्ट्रेलिया की पारी के नौवें ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर ट्रेविस हेड ने बड़ा शॉट खेलना चाहा, मगर शुभमन गिल ने शानदार कैच लेकर उनकी पारी का अंत कर दिया. इस विकेट के बाद कोहली झूमते नजर आए. उन्होंने मैदान पर भांगड़ा किया. कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

कोहली के नाम बड़ा कीर्तिमान

विराट कोहली ने इस मैच में बड़ा कीर्तिमान बनाया. कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में बतौर फील्डर 160 कैच पूरे कर लिए हैं. उन्होंने रिकी पोटिंग (160) की बराबरी कर ली है.