×

कोहली यो-यो टेस्ट में पास, रायडू फेल, इंग्लैंड दौरे से बाहर रहना तय

रायडू ने डेढ साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के सूत्रधारों में शामिल रायडू का स्कोर 14 के आसपास रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 15, 2018 9:22 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलना तय है लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू नाकाम रहे और इंग्लैंड दौरे से बाहर रह सकते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/after-heavy-loss-phil-simmons-says-afghanistan-have-a-mountain-to-climb-720430″][/link-to-post]

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया ,‘कप्तान विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। इंग्लैंड जाने वाली टीम में सिर्फ अंबाती रायडू हैं जो इसमें नाकाम रहे। उनका स्कोर 16 . 1 से कम था जो भारत ए टीम के लिए मानक रखा गया है। रायडू को टीम से बाहर किया जाएगा।’

रायडू ने डेढ साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी की थी। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के सूत्रधारों में शामिल रायडू का स्कोर 14 के आसपास रहा।

ब्रिटेन जाने वाली टीम को आज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बुलाया गया था। पहली बैच में कोहली, एम एस धोनी और भुवनेश्वर कुमार के यो-यो टेस्ट हुए। कोहली , धोनी, भुवनेश्वर, केदार जाधव और सुरेश रैना ने आसानी से टेस्ट पास कर लिया।

TRENDING NOW

इसके बाद जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल, वाशिंगटन सुंदर , युजवेंद्र चहल और मनीष पांडे टेस्ट के लिए गए। भारतीय टीम 27 और 29 जून को आयरलैंड से टी- 20 मैच खेलेगी।