×

खराब फॉर्म के बावजूद Virat Kohli का सोशल मीडिया पर जलवा कायम, इंस्टाग्राम पर जड़ा दोहरा शतक

विराट कोहली फुटबॉलर रोनाल्डो और मेसी के बाद इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा छूने वाले तीसरे एथलीट हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 8, 2022 12:57 AM IST

क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली इन दिनों भले ही कोई कमाल न कर पा रहे हो लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होंने इतिहास रच दिया है। दरअसल, विराट कोहली के इस्टाग्राम पर 200 मिलियन (20 करोड़) फॉलोअर्स पूरे हो गए हैं।

विराट कोहली ने इंस्टाग्राम के जरिए ये जानकारी दी। उन्होंने सभी फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया। ये कारनामा करने वाले कोहली पहले एशियाई जबकि दुनिया के 17वें शख्स हैं।

यही नहीं, रोनाल्डो और मेसी के बाद इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा छूने वाले तीसरे एथलीट हैं। रोनाल्डो के 451 जबकि मेसी के 334 मिलियन फॉलोअर हैं। कोहली इंस्टाग्राम पर दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-5 एथलीट में इकलौते क्रिकेटर हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या खुद इंस्टाग्राम की है। इंस्टाग्राम के 515 मिलियन फॉलोअर्स हैं। टॉप-50 में कोहली के अलावा अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (79 मिलियन), श्रद्धा कपूर (72.8 मिलियन) और सिंगर नेहा कक्कड़ (70.1 मिलियन) का नाम शामिल है।

TRENDING NOW

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ी

  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो – 451 मिलियन
  • लियोनल मेसी  – 334 मिलियन
  • विराट कोहली  – 200 मिलियन
  • नेमार जूनियर- 175 मिलियन
  • लेब्रॉन जेम्स-  123 मिलियन