×

नैनों में सपना, सपनों में सजना... हरभजन को देखकर नाचने लगे विराट कोहली, वीडियो वायरल

गाबा टेस्ट के दौरान विराट कोहली के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. हरभजन सिंह ने इसे लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - December 15, 2024 11:18 AM IST

Virat Kohli Dance video: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम गाबा में तीसरे टेस्ट में आमने-सामने है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां इंटरनेशनल मैच है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 मैच खेलने वाले वह सचिन के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. गाबा टेस्ट के दौरान विराट कोहली के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है.

गाबा में पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित हुआ था. ब्रेक के दौरान विराट कोहली की नजरें जब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के ऊपर गई तो वह अचानक वह डांस करने लगे. हरभजन सिंह के लुक को देखते हुए विराट कोहली डांस करते- करते हरभजन सिंह के पास पहुंच गए और उन्हें भी झूमने पर मजबूर कर दिया. कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं हरभजन सिंह ने इसे लेकर मजेदार वाकया शेयर किया है.

हरभजन ने ब्रॉडकास्टर से साथ बातचीत में कहा, विराट कोहली ने मेरी तरफ देखा और कहा- जितेंद्र (अभिनेता) इधर आ गया? और फिर उसने- नैनों में सपना, सपनों में सजना (जितेंद्र का मशहूर गाना) गाना शुरू कर दिया. पहले तो मुझे समझ नहीं आया कि वह क्या कर रहे थे, क्योंकि वह थोड़ा दूर था, फिर वह खुद को रोक नहीं पाए. इसलिए वह मेरे करीब आ गए और फिर उन्होंने हुक स्टेप्स करना शुरू कर दिया. मुझे लगा, मैंने गलती कर दी यार.

विराट से धमाकेदार पारी की उम्मीद

पर्थ टेस्ट में शतक जड़कर फॉर्म में लौटे विराट कोहली ने एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में निराश किया, जिसकी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में कोहली से धमाकेदार पारी की उम्मीद है.