×

विराट कोहली ने किया खुलासा क्यों फ्लॉप रहे थे 2014 के इंग्लैंड दौरे पर

विराट कोहली के पूरे करियर में सिर्फ एक इंग्लैंड दौरा काले धब्बे की तरह है, जिसको लेकर उनके सर्वश्रेष्ठ होने पर कुछ लोग सवाल उठा देते हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - January 17, 2017 5:01 PM IST

विराट कोहली ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप होने का कारण रन बनाने की बेताबी को बताया है © Getty Images
विराट कोहली ने 2014 के इंग्लैंड दौरे पर फ्लॉप होने का कारण रन बनाने की बेताबी को बताया है © Getty Images

विराट कोहली मौजूदा समय में जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उनको निश्चित रूप से मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जा सकता है। मगर कुछ समीक्षक और खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो 2014 में इंग्लैंड दौरे की असफलता को लेकर उनको सर्वश्रेष्ठ मानने से इंकार कर रहे हैं। विराट कोहली ने इस दौरे पर अपनी असफलता के बारे में बात करते हुए इसके पीछे के कारण का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर उनकी असफलता का कारण खराब तकनीक नहीं बल्कि कुछ और थी।

बीसीसीआई टीवी को दिये गए इंटरव्यू में नासिर हुसैन से बात करते हुए भारतीय कप्तान ने कहा कि 2014 में वह तकनीक की वजह से नहीं बल्कि बेताबी की वजह से नाकाम हुए थे। इंग्लैंड में उनकी खराब बल्लेबाजी के पीछे कुछ तकनीकी खामियां थीं, लेकिन इसमें मुख्य रूप से इंग्लैंड की धरती पर किसी भी हालत में सफल होने की बेताबी ने भी रोल अदा किया। विराट ने बताया कि वह इस दौरे पर रन बनाने के लिए उत्सुक इसलिए थे क्योंकि जब भी कोई बल्लेबाज विदेशी दौरे पर रन नहीं कर पाता उसकी प्रतिभा पर सवाल उठाए जाते हैं इसलिए वह इंग्लैंड दौरे पर रन बनाने के लिए बेताब थे और इसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। इस पुरे दौरे पर विराट एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए। [Also Read: विराट कोहली को बल्लेबाजी से बैन करने की मांग कर रहे हैं गेंदबाज]

विराट ने बताया कि इंग्लैंड के उस दौरे पर वह इनस्विंग गेंदें खेलने के माइंडसेट के साथ क्रीज पर उतरते थे इसिलिए उनको आउट स्विंगर गेंदें खेलने में दिक्कत हो रही थी। यही कारण रहा कि मैं ज्यादातर आउटस्विंग होती गेंदों पर आउट हुआ। मगर इस दौरे के बाद विराट ने अपनी तकनीक और मानसिकता पर काम किया और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 शतक ठोंक कर एक बार फिर से विश्व क्रिकेट में अपनी धाक जमाई। [Also Read: विराट कोहली ने जड़ा ऐसा छक्का कि हर कोई रह गया स्तब्ध]

TRENDING NOW

साल 2016 तो उनके लिए सपने सरीखा रहा। इस साल उन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रनों की बारिश तो की ही। आईपीएल के एक ही सीजन में उन्होंने 4 शतक जमाकर दिखाया कि वह क्यों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।