×

अंपायर के फैसले का विरोध करने के कारण विराट कोहली पर जुर्माना

विराट कोहली को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की धारा में लेवल 1 का दोषी पाया गया जिसके कारण उनपर मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना लगाया गया

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 28, 2016 6:52 PM IST

अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के कारण विराट कोहली को मैच फीस का 30 प्रतिशत गंवाना पड़ा © IANS
अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के कारण विराट कोहली को मैच फीस का 30 प्रतिशत गंवाना पड़ा © IANS

एशिया कप में शनिवार को हुए भारत-पाक मुकाबले में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के कारण भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को सजा मिली है। विराट कोहली पर मैच फीस का 30 प्रतिशत का जुर्माना लगा है। विराट कोहली को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट की धारा में लेवल 1 का दोषी पाया गया। जिसके कारण उनको अपने मैच फीस का 30 प्रतिशत गंवाना पड़ा। इस नियम के मुताबिक खिलाड़ी अंपायर के किसी फैसले पर असंतोष व्यक्त नहीं कर सकता यदि वो ऐसा करता है तो खिलाड़ी इस नियम का उलंघन करता है, जिसके लिए सजा का प्रावधान है। ALSO READ: वीडियो: पीसीबी के चेयरमेन विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच देना भूले

मैच की दूसरी पारी में जब भारतीय टीम पाकिस्तान के दिये हुए लक्ष्य का पीछा कर रही थी तो भारतीय पारी के 15वें ओवर में अंपायर ने विराट कोहली मोहम्मद समी की गेंद पर एलबीडब्लू आउट करार दिया। जिसके बाद विराट ने अंपायर को अपना बल्ले दिखाते हुए इशारा किया कि गेंद उनके बल्ले से लगी है और वो पवेलियन की तरफ चले गए। जिसको खेल भावना के खिलाफ मानते हुए मैच रेफरी जेफ क्रो ने उन पर 30 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगाया।

TRENDING NOW

विराट ने अपनी इस गलती को मानते हुए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना भरने को राजी हुए। लेवल 1 का उलंघन करने वाले खिलाड़ी को कम से कम आधिकारिक फटकार या ज्यादा से ज्यादा 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माने के रूप में देना पड़ता है। हालांकि विराट की इस पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। भारत अपना अगला मैच 1 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा।