×

तीन बार से... बेंगलुरु में पहली जीत के बाद विराट कोहली किसकी पीठ थपथपाई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली 11 रन की जीत के बाद अपनी टीम के बल्लेबाजों की तारीफ की. कोहली ने कहा कि लगातार तीन मैच से एक बैटिंग यूनिट के तौर पर वे इस मैदान पर कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. इस वजह से मैच से पहले चर्चा की गई. और आखिर गुरुवार को मैच में बल्लेबाजी रंग लाई. बेंगलुरु की टीम ने पांच विकेट पर 205 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को 194 रन पर रोक दिया. इस जीत से बेंगलुरु के 12 अंक हो गए हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स के चार ही पॉइंट्स हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 25, 2025 9:53 AM IST

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मिली जीत के बाद टीम के बल्लेबाजों की तारीफ की. गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी (M. Chinnaswamy) मैदान पर खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से (RCB beat RR) हराया. कोहली ने कहा कि बल्लेबाजों ने जबर्दस्ती बड़े शॉट खेलने के बजाय गेंद को टाइम करने पर ज्यादा ध्यान दिया. और इसी वजह से वे एक अच्छा स्कोर बना पाए.

राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में कप्तानी कर रहे रियान पराग (Riyan Parag) ने टॉस जीता और गेदबाजी का फैसला किया. कोहली ने 42 गेंद पर 70 रन की पारी खेली. उन्हें देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) का अच्छा साथ मिला. बाएं हाथ के बल्लेबाज पडिक्कल ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की. इस जोड़ी की मदद से बेंगलुरु ने अपने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 205 रन का स्कोर बनाया.

जोश हेजलवुड ने पलटा मैच

इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम एक वक्त पर दो विकेट पर 110 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी. लेकिन इसके बाद बेंगलुरु के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की. आखिर में राजस्थान रॉयल्स 9 विकेट पर 194 रन ही बना सका. बेंगलुरु के लिए ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने 33 रन देकर चार विकेट लिए.

हमने खूब चर्चा की

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘देखिए, घरेलू मैदान पर पिछले तीन मैच हमारे लिए बहुत खराब रहे थे. और हमने कुछ चीजों पर चर्चा की थी कि एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हमें क्या चीजें ठीक करने की जरूरत है. और हमने इतना स्कोर बनाने के लिए उन चीजों पर अमल किया.’

टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘स्कोर जितना दिख रहा है उस हिसाब से पिच फ्लैट नहीं थी. दूसरी पारी में ओस की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी. राजस्थान की टीम ने जिस तरह आकर आक्रामक बल्लेबाजी की इसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए.’

इस सीजन में यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की यह अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत थी. इससे पहले टीम को इस मैदान पर खेले गए पिछले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

टॉस जीतना भी एक चुनौती

कोहली ने कहा, ‘सबसे बड़ी चुनौती टॉस जीतना है (हंसते हुए). दूसरी पारी में यहां हमेशा से ओस रहती है. हम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में संघर्ष करते रहे हैं.’

हमने जितने रन बनाए विकेट उतना आसान नहीं था. श्रेय हमारे बल्लेबाजों को जाता है कि जिन्होंने सीधा बड़े शॉट खेलने के बजाय गेंद को टाइम करने पर ज्यादा फोकस किया. हम लगातार तीन मैचों से घरेलू मैदान पर कामयाब नहीं हो पा रहे थे. इस बात हमने इस पर बात की. खुशी है कि योजनाओं को अमल में ला सके.

विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज

IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अभी तक 392 रन बनाए हैं. वह टूर्नमेंट में पांच हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘खेलने का तरीका बिलकुल सीधा है. एक खिलाड़ी अंत तक खेलेगा और उसके आसपास बाकी खिलाड़ी आक्रामक खेल खेलेंगे. देवदत्त और मुझे इस मैदान के बारे में अच्छे से पता है. शुरुआत में हम सॉल्ट (फिल) को अपने तरह से खेलने देना चाहते थे.’

TRENDING NOW

बेंगलुरु की पिच के बारे में उन्होंने कहा, ‘शुरुआत के कुछ ओवरों में नई गेंद के साथ उछाल और रफ्तार होती है. आज हमने गेंद को टाइम करने की कोशिश की और विपक्षी टीम पर इतना दबाव बनाकर रखा कि उनके गेंदबाजों ने बाउंड्री गेंद फेंकी.’