×

'मैंने भारत को चार गेंदबाजों के साथ विदेशों में जीत हासिल करते पहली बार देखा है'

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 07, 2019, 11:31 AM (IST)
Edited: Jan 07, 2019, 11:31 AM (IST)

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने पहले कभी किसी भारतीय टीम को चार गेंदबाजों के साथ खेलते हुए विदेशों में जीत हासिल करते नहीं देखा है। भारतीय गेंदबाजों ने साल भर अच्छा प्रदर्शन किया और कोहली ने फिर से उनकी तारीफ की।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान कोहली

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि एक बार जब बल्लेबाज अच्छे रन बना लेते हैं तो हमारे गेंदबाजों का जवाब नहीं। गेंदबाजों ने केवल इसी सीरीज में नहीं बल्कि पिछले दो दौरों में भी जिस तरह से गेंदबाजी की वैसा मैने भारतीय क्रिकेट में पहले कभी नहीं देखा। वे पिच को नहीं देखते और ये नहीं सोचते कि इससे उन्हें मदद नहीं मिलेगी। ये भारतीय क्रिकेट के लिए नई चीज है जो स्वदेश में अन्य गेंदबाजों के लिए भी सीख है।’’

कोहली ने इस जीत को टीम के लिये शुरुआती कदम बताया जो अपनी औसत उम्र के लिहाज से अब भी युवा है। उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ये हमारे लिए शुरुआती कोशिश है। टीम की औसत उम्र काफी कम है। हमारे लिए सबसे अहम बात ये है कि हमें खुद पर भरोसा है। हमारा इरादा हमेशा अच्छा होता है और इससे भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है।’’

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि: विराट कोहली

TRENDING NOW

कोहली ने आस्ट्रेलियाई टीम की हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया हमेशा प्रतिस्पर्धी टीम रही है। हर टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और उनके वर्चस्व ने विश्व क्रिकेट को इतने सालों तक रोमांचक बनाए रखा। मुझे विश्वास है कि वो एकजुट होकर भविष्य में रोमांचक क्रिकेट खेलेंगे।’’