×

रोजर फेडरर से मिलना शानदार अनुभव: विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिर में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मिले।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Jan 27, 2019, 10:10 AM (IST)
Edited: Jan 27, 2019, 10:10 AM (IST)

विराट कोहली मौजूदा क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी उनसे मिलकर असीम आनंद का अनुभव करते हैं लेकिन कोहली के लिए महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर से मिलना खास अनुभव रहा है। कोहली हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान फेडरर से मिले थे और कोहली ने स्वीकार किया है कि वो इस महान खिलाड़ी के सामने एक प्रशंसक की तरह नतमस्तक हो गए थे।

ये भी पढ़ें: एक टेस्ट से सीजन खत्म नहीं होता, तय करना है लंबा रास्ता: जेसन होल्डर

कोहली ने बीसीसीआई टीवी से कहा, “शानदार अनुभव रहा। मैं उनसे पहले भी दो बार मिल चुका हूं और सबसे अहम बात ये है कि उन्हें ये बात याद थी। उन्होंने मुझसे कहा कि कुछ साल पहले सिडनी में एक एक्जीबिशन मैच के दौरान वो मुझसे मिले थे। ये सुनकर मैं अवाक रह गया। मैं उस भावना को शब्दों में बयां नहीं कर सकता।”

कोहली ने कहा, “बचपन से ही मैंने फेडरर को खेलते हुए देखा है। वह न सिर्फ एक महान टेनिस खिलाड़ी हैं बल्कि एक महान इंसान भी हैं।”

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ हार के बाद जो रूट ने माना, टीम चुनने में हुईं गलतियां

TRENDING NOW

कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई चार मैचों की सीरीज के दौरान वो अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ रॉड लेवर एरेना जाकर फेडरर से मिले थे। कोहली ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर तस्वीरें भी साझा की थीं।