×

Virat Kohli New Look: IPL से पहले विराट कोहली का नया लुक हुआ वायरल, 'जादूगर' को कहा शुक्रिया

विराट कोहली का सिर्फ बल्ला नहीं बल्कि स्टाइल भी बोलता है. कोहली का नया हेयरस्टाइल आईपीएल से पहले सुर्खियां बटोर रहा है. विराट कोहली ने इसके बाद स्टाइलिश आलिम हकीम को शुक्रिया भी कहा है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 24, 2023 9:39 AM IST

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में 10 टीमें करीब दो महीने तक एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टूर्नमेंट शुरू होने से पहले से ही सुर्खियों में हैं.

कोहली ने आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले अपना नया हेयरस्टाइल की झलक दिखाई है. भारतीय स्टार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना नया लुक साझा किया था. इसके बाद फैंस को अपना नया हेयरकट दिखाते हुए उन्होंने सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम को शुक्रिया भी अदा किया.

सोशल मीडिया पर भी कोहली उतने ही लोकप्रिय हैं जितने कि वह मैदान पर हैं. 34 वर्षीय विराट कोहली की फैन-फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. हर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर उन्हें काफी पसंद किया जाता है. काफी समय तक फॉर्म से बाहर रहने के बाद कोहली अब रंग में लौटते दिख रहे हैं. उनकी कोशिश इस बार बल्ले से धमाल मचाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहली बार आईपीएल खिताब जितवाने की होगी.

आईपीएलकी शुरुआत 31 मार्च से हो रही है, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम फाफ डुप्लेसिस की अगुआई में 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम की कोशिश इस बार 15 साल का सूखा खत्म करने की होगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई के लिए बीता सीजन बहुत खराब रहा था. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम आखिरी स्थान पर रही थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)

TRENDING NOW

विराट कोहली की बात करें तो वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम 6624 रन हैं. और पूर्व भारतीय कप्तान इस बार धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.