×

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होकर ये बड़ा कीर्तिमान हासिल करने से चूके विराट कोहली, फैंस को करना होगा लंबा इंतजार

भारतीय कप्तान विराट कोहली पीठ के ऊपरे हिस्से में ऐंठन होने की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - January 3, 2022 2:05 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सोमवार को पीठ दर्द की वजह से वांडरर्स स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए। टॉस के लिए आए स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बताया कि कोहली की पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन है।

सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम की शानदार जीत के दौरान अच्छी लय में नजर आए कोहली से फैंस को जोहान्सबर्ग में बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन अब कोहली ना केवल दूसरे मैच से बाहर हो गए बल्कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 100 टेस्ट मैच खेलने का कीर्तिमान बनाने से भी चूक गए।

भारतीय टीम के लिए 98 मैच खेल चुके कोहली को जोहान्सबर्ग में 99वां और फिर केपटाउन में अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलना था लेकिन दूसरे मैच से बाहर होने का मतलब है कि कोहली इस दौरे पर अपने 100 टेस्ट पूरे नहीं कर पाएंगे।

कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बनने की कगार पर हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (200), राहुल द्रविड़ (163), वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर (116), सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) ये कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं।

अब कोहली के फैंस को इस भारतीय दिग्गज का 100वां टेस्ट मैच देखने के लिए फरवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा, जब श्रीलंका टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी।

TRENDING NOW

खैर अच्छी बात ये है अब कोहली अपना 100वां टेस्ट विदेश में खेलने के बजाय घरेलू जमीन पर खेलेंगे। अगर सब कुछ शेड्यूल के मुताबिक होता है तो कोहली अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना 100 टेस्ट मैच खेल सकते हैं।