×

जो रूट मेरे फेवरेट खिलाड़ियों में एक: विराट कोहली

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने जो रूट को बेहतर टेस्ट खिलाड़ी बताते हुए कहा कि मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद है

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Last Published on - December 26, 2016 11:48 AM IST

विराट कोहली ने जो रूट को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया है
विराट कोहली ने जो रूट को अपना पसंदीदा बल्लेबाज बताया है

मौजूदा क्रिकेट के दो बेहतरीन बल्लेबाजों विराट कोहली और जो रूट के बीच अक्सर तुलना की जाती रहती है। पूर्व खिलाड़ी भी आपस में इन दोनों को लेकर अलग-अलग राय रखते हैं कोई विराट को बेहतर मानता है तो कोई रूट को। इसी बीच विराट ने रूट के बारे में बयान देकर चौंका दिया है। कोहली ने रूट को अपना फेवरेट बल्लेबाज बताते हुए उनको महान बल्लेबाज बताया। साल 2016 में रूट और कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में रूट ने इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए हालांकि उनकी टीम को सीरीज में 4-0 से हार का सामना करना पड़ा।

जब विराट से ईसीबी प्रवक्ता ने रूट के बारे में सवाल किया तो भारतीय टेस्ट कप्तान ने जवाब देते हुए कोहली ने कहा, ‘जो रूट विश्व क्रिकेट में मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है। डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन की बल्लेबाजी भी मुझे काफी पसंद हैं। मेरी रूट से ज्यादा बातचीत नहीं हुई, लेकिन उनके खेलने का अंदाज मुझे बहुत पसंद है। वह सभी प्रारूप के बल्लेबाज हैं और मैं इसे काफी मानता हूं। वह हमेशा से मजबूत टेस्ट खिलाड़ी रहे हैं।’ [Also Read: अब रोहित शर्मा को टीम में फिट करने के लिए क्या करेंगे विराट कोहली?]

कोहली ने आगे कहा, ‘जिस अंदाज में उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में खेला था वह उनके बारे में मेरे लिए बहुत बड़ा खुलासा था। मुझे लगा कि वह कितना शानदार खेले। वह बहुत स्मार्ट हैं और अपने खेल को अच्छे से जानते हैं। वह काफी प्रतिस्पर्धी हैं और आप ऐसे खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। मुझे उनकी बल्लेबाजी देखना पसंद हैं। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उम्मीद करता हूं कि हम जितना ज्यादा एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे उतना ही अपने खेल में सुधार करेंगे।’ [Also Read: विराट कोहली ने साल 2016 में बनाए अनगिनत कीर्तिमान]

TRENDING NOW

साल 2016 इन दोनों बल्लेबाजों के लिए शानदार रहा है। रूट ने जहां इस साल तीनों प्रारूपों में कुल 2570 रन बनाए, तो कोहली ने इस साल तीनों प्रारूपों में कुल 2595 रन बनाते हुए थोड़े अंतर से रूट को पीछे छोड़ा।