×

ICC T20I रैंकिंग में विराट कोहली ने लगाई लंबी छलांग, बाबर आजम एक पायदान लुढ़के

ICC की ताजा T20I रैंकिंग में विराट कोहली ने जबरदस्त सुधार किया हैं और 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - September 14, 2022 3:22 PM IST

एशिया कप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत विराट कोहली ने ICC की ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। कोहली ICC T20 रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाते हुए 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले कोहली T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में 29वें पायदान पर थे।

बता दें, विराट कोहली लंबे समय तक T20I रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज रहे लेकिन फिर खराब प्रदर्शन के कारण नीचे खिसकते चले गए। हालांकि एशिया कप में कोहली ने अपनी खोई हुई फिर से हासिल कर ली है और अब उनके पास ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में अपनी रैंकिंग में सुधार करने का बेहतरीन मौका होगा।

TRENDING NOW

भारत के सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं जबकि रोहित शर्मा 14वें नंबर पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टॉप पर हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के एडन मार्कम ने बाबर आजम को पछाड़ते हुए नंबर 2 के स्थान पर कब्जा जमा लिया है।