रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की असफलता का कारण गलत फैसले: विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपना 12वां सीजन खेलने को तैयार हैं।
विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले 11 सीजन से एक ही टीम के लिए खेलते आ रहे हैं। कोहली अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपना 12वां सीजन खेलने को तैयार हैं। हालांकि ये विश्व स्तरीय क्रिकेटर आरसीबी को एक भी आईपीएल ट्रॉफी जिताने में नाकाम रहा है, जिसका कारण कप्तान कोहली ने खराब फैसलों को बताया है।
कोहली ने बैंगलोर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “असफलता खराब फैसलों में होती है। अगर मैं यहां बैठकर कहूं कि हमारी किस्मत खराब थी तो ये सही नहीं होगा। आप अपनी किस्मत खुद बनाते हैं और अगर आप खराब फैसले लेते हैं और दूसरी टीम सही फैसले करती है तो आप हार जाते हैं। जब हमने बड़े मैच भी खेले, तो भी हमारे फैसले सही नहीं थे।”
ये भी पढ़ें: ‘IPL के दौरान वर्कलोड को लेकर सतर्क रहेंगे भारतीय खिलाड़ी’
12वें सीजन से पहले कोहली ने आरसीबी के प्रदर्शन और अभ्यास नहीं बल्कि टीम कल्चर पर काम करने की बात कही। कोहली चाहते हैं कि आरसीबी टीम का कल्चर मौजूदा खिलाड़ियों के चले जाने के बाद भी बना रहे।
कप्तान कोहली ने कहा, “इस साल हमने टीम में एक नया कल्चर बनाने की बात की है, जो किसी भी टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है। एक चीज जो किसी भी टीम का सार होती है- वो है उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रयास करते रहना और अपने लक्ष्य को पाने के लिए प्रतिबद्ध रहना। ये हर दिन किया जाने वाला काम है और इस सीजन मैं इसी ओर देख रहा हूं। हम हर खिलाड़ी से पेशेवर रवैए की उम्मीद कर रहे हैं। हम खिलाड़ियों को अपने आपको मैदान के अंदर और बाहर संभालने, सही फैसले लेने, अपनी जिंदगी और खेल को संभालने की जिम्मेदारी देंगे।”
ये भी पढ़ें: आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अब तक खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया
कोहली ने आगे कहा, “हम सभी यहां इस कल्चर को संभाल रहे हैं। हम यहां हमेशा नहीं रहेंगे, कोई भी हमेशा नहीं रहेगा लेकिन आरसीबी लंबे समय तक रहेगी और आगे आने वाले खिलाड़ियों को इस कल्चर से जुड़ना चाहिए और इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस करना चाहिए। मैं अपने आपको किसी और फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नहीं देखता। ऐसा केवल और केवल कनेक्शन की वजह से है और इस सीजन हम इसी कनेक्शन के लिए खेलेंगे।”
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़े स्मिथ-वार्नर, कहा- ऐसा लगा हम कहीं गए ही नहीं थे
आईपीएल 12वें सीजन में आरसीबी ने मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर और हैनरिक क्लासें जैसे कुछ नए दमदार खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस बारे में कप्तान ने कहा, “जब आप खिलाड़ियों को चुनते हैं तो आप टीम की जरूरत के हिसाब से मजबूत खिलाड़ियों को चुनना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम ऐसा करने में पूरी तरह कामयाब रहे हैं लेकिन आप पहले से ये निश्चित नहीं कर सकते कि सीजन कैसा गुजरेगा। जिन फाइनल मैचों में हम पहुंचे हैं, हमें ऐसा लगा है कि हमारी टीम में सही संतुलन नहीं है लेकिन अचानक से आपके खिलाड़ी अपने जोन में आ जाते हैं जहां उन्हें रोकना मुश्किल है और फिर आप पूरे सीजन उसी टीम का समर्थन करते हैं।”