×

जिसका उपयोग नहीं करता, उसका प्रचार भी नहीं करता : कोहली

विराट कोहली ने कहा, "मेरा मानना है कि एक एंडोर्स होने के नाते जिम्मेदारी भी बढ़ती है। आप एक ब्रैंड का प्रचार करते हुए अपनी सहमति देते हो और अपने प्रशंसकों से उसे उपयोग में लाने की अपील करते हो।"

user-circle cricketcountry.com Written by Viplove Kumar
Last Published on - May 22, 2018 6:46 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं बल्कि ब्रैंड वर्ल्ड में भी काफी चर्चित हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां उनको अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने के लिए तैयार रहती हैं।

विराट कोहली का कहना है कि वह जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते उसका प्रचार भी नहीं करते। विराट ने प्यूमा के इवोस्पीड वन8 जूतों को लांच किया। उन्होंने आईएएनएस से ईमेल के जरिए साक्षात्कार में यह बात कही।

उनसे जब पूछा गया कि क्या एक ब्रैंड एम्बेसडर होने के नाते उन पर जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है? इसके जबाव में उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि एक एंडोर्स होने के नाते जिम्मेदारी भी बढ़ती है। आप एक ब्रैंड का प्रचार करते हुए अपनी सहमति देते हो और अपने प्रशंसकों से उसे उपयोग में लाने की अपील करते हो।”

उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर मैं उन तरह की चीजों का प्रचार नहीं करता हूं जिन्हें मैं खुद उपयोग में नहीं लाता। इसलिए मैं ऐसी कई कंपनियों के साथ करार नहीं करता जिनके पदार्थ मैं उपयोग में नहीं लेता।”

इवोस्पीड वन8 के बारे में विराट ने कहा, “इवोस्पीड वन8 जूतों के बहुत अच्छे से तैयार करती है और मैं इनके जूतों को बाजार में आता देख खुश हूं।”

गौरतलब है 2018 आईपीएल में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी।

TRENDING NOW