×

कोहली और धवन ने भांगड़ा के साथ मैदान में की एंट्री, वीडियो वायरल

भारत और एसेक्‍स के बीच खेला गया तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच ड्रॉ रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Published on - July 28, 2018 1:51 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्‍लैंड में है। टीम इंडिया ने टेस्‍ट सीरीज से पहले एसेक्‍स के खिलाफ 3 दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जो ड्रॉ रहा। चेम्‍सफोर्ड में खेले गए इस मैच में कप्‍तान विराट कोहली और ओपनर शिखर धवन का भांगड़ा भी काफी हिट रहा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ian-botham-says-durham-keen-to-sign-adil-rashid-730059″][/link-to-post]

दरअसल, जब भारतीय टीम फील्डिंग के लिए मैदान पर उतरी उस समय खिलाडि़यों का स्‍वागत ढोल के साथ किया गया। ढोल की आवाज सुनकर कोहली और धवन अपने आप को नहीं रोक पाए। सबसे पहले विराट ने ग्राउंड पर उतरने के साथ ही भांगड़ा शुरू कर दिया। कप्‍तान को भांगड़ा करते देख ‘गब्‍बर’ भी अपने स्‍टाइल में डांस करने लगे।

एसेक्स क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को अपलोड किया है। इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और तेजी से सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा है।

भारत ने पहली पारी में बनाए थे 395 रन

TRENDING NOW

मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले भारत और एसेक्‍स के बीच खेले गए तीन दिवसीय अभ्‍यास मैच ड्रॉ रहा। भारत ने अपनी पहली पारी में 395 रन बनाए। एसेक्‍स ने 8 विकेट के नुकसान पर 359 रन पर अपनी पारी घोषित की। तीसरे और आखिरी दिन भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 89 रन पर पारी घोषित कर दिया। दूसरी पारी में भारत की ओर से केएल राहुल 36 और अजिंक्‍य रहाणे 19 रन पर नाबाद रहे।