×

IND vs ENG: विराट कोहली ने लगाया ऐसा सिक्स, जिसने देखा देखता ही रह गया

अपनी अर्धशतकीय पारी में कोहली ने कई आकर्षक शॉट लगाए. लेकिन जिस शॉट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वह पारी की शुरुआत में ही था.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 10, 2022 3:21 PM IST

विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार फॉर्म में हैं. कोहली ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार हाफ सेंचुरी लगाई. भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में एक झटका लगा. केएल राहुल एक बार फिर नाकाम रहे. राहुल सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हुए. और कोहली दूसरे ही ओवर में क्रीज पर उतर आए.

अपनी पारी में कोहली ने कई आकर्षक शॉट लगाए. लेकिन जिस शॉट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं वह पारी की शुरुआत में ही था. पारी के चौथे ओवर में उन्होंने क्रिस वोक्स की गेंद पर ऐसा छक्का लगाया जिसे देखकर यह अंदाजा लगा कि कोहली का बल्ला कैसे हल्ला बोल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

वोक्स ने ऑफ स्टंप के बाहर पिच अप गेंद फेंकी. गेंद कोहली के इलाके में थी. और पूर्व भारतीय कप्तान ने इसका पूरा फायदा उठाया. कोहली ने ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से कमाल का शॉट लगाया. गेंद बल्ले के बीचों-बीच लगी और सीधा बाउंड्री के पार जाकर गिरी. कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन की पारी खेली.

TRENDING NOW