×

दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली ने 'हाथियों' के साथ गुजारा वक्त

5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Published: Aug 22, 2017, 01:27 PM (IST)
Edited: Aug 22, 2017, 01:27 PM (IST)

विराट कोहली © Getty Images
विराट कोहली © Getty Images

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच भी जीत लिया है। श्रीलंका में भारतीय बेहतरीन खेलने के साथ-साथ मस्ती भी कर रही है। हाल ही में भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वो हाथियों के साथ नजर आ रहे हैं। दूसरे वनडे से पहले कोहली श्रीलंका में जमकर मस्ती कर रहे हैं और उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है और उन्होंने लिखा कि खाली समय में मैंने इनके (हाथियों) साथ वक्त गुजारा। हाथियों को खेलते देखना बेहद ही सुखद एहसास रहा। फोटो में कोहली काफी खुश नजर आ रहे हैं।


हाल ही में अजिंक्य रहाणे ने भी हाथियों के साथ फोटो शेयर की थी और उन्होंने भी हाथियों के साथ काफी वक्त गुजारा था। श्रीलंका में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है और टीम ने पहले वनडे में श्रीलंका को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया था। पहले वनडे में श्रीलंका की टीम सिर्फ 216 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शिखर धवन की आतिशी पारी और कोहली के अर्धशतक की बदौलत मुकाबले को सिर्फ 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था।

TRENDING NOW

दोनों देशों के बीच गुरुवार को सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इससे पहले भारत के हाथों लगातार हार झेल रही श्रीलंका की टीम को प्रशंसकों का गुस्सा भी झेलना पड़ा। पहले वनडे में हार के बाद प्रशंसकों ने टीम के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया था। प्रशंसकों ने खिलाड़ियों की बस को भी रोकने की कोशिश की थी। हालांकि पुलिस ने बाद में प्रशंसकों को हटा दिया था। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।