×

VIDEO: पंजाब से हार का बदला लेकर कोहली ने अय्यर को चिढ़ाया, मैदान पर किया ये काम

पंजाब किंग्स को उनके घर में हराकर विराट कोहली श्रेयस अय्यर को चिढ़ाते हुए नजर आए.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - April 20, 2025 8:25 PM IST

Virat Kohli Tease Shreyas Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल के 37वें मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स से बदला लेते हुए उनके खिलाफ कमाल की जीत अर्जित की. आरसीबी ने पंजाब को उनके घर में जाकर 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है.

आरसीबी ने 48 घंटे के अंदर पंजाब किंग्स से चिन्नास्वामी में मिली हार का बदला लिया है. आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली ने जबदस्त अंदाज में जश्न मनाया. कोहली मैदान पर श्रेयस अय्यर को चिढ़ाते हुए डांस करते हुए दिखे.

कोहली ने डांस कर अय्यर को चिढ़ाया

पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच हुआ यह मुकाबला विराट कोहली के लिए बहुत खास रहा. कोहली के कमाल की बल्लेबाजी के दमपर आरसीबी ने पंजाब द्वारा मिले 158 रन के टारगेट को 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए जीट का आखिरी शॉट जितेश शर्मा के बल्ले से आया. जितेश ने छक्का जड़कर टीम को शानदार जीत दिलाई.

जितेश के छक्का लगाते ही विराट कोहली ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर डांस करना शुरू कर दिया. कोहली ने अय्यर की ओर देखते हुए जीत का जश्न डांस करते हुए मनाया. अय्यर विराट कोहली के जश्न के बाद मुस्कुराते हुए नजर आए और विराट कोहली को जीत की बधाई दी. कोहली के जश्न मनाने का अंदाज नेहाल बढेरा की तरह था. नेहाल भी कुछ इसी तरह से आरसीबी को हराकर जश्न मनाते हुए नजर आए थे. फैंस को कोहली के जश्न मनाने का अंदाज काफी पसंद आ रहा है इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

घर में कमाल नहीं कर सकी पंजाब

मुकाबले की बात करें तो इसमें पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. मुल्लांपुर में हुए इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 157 रन ही बना सकी. पंजाब द्वारा मिले इस टारगेट का आरसीबी ने आसानी से हासिल कर लिया. आरसीबी के लिए देवदत्त पड्डिकल ने 35 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 61 रन और विराट कोहली ने 54 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 73 रन की नाबाद पारी खेली.