×

विराट कोहली चाहते थे कि मैं भारतीय टीम का कोच बनूं: वीरेंद्र सहवाग

सहवाग ने कहा कि कोच की नियुक्ति में कप्तान की भूमिका केवल राय देने की होती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - November 13, 2017 6:47 PM IST

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के एक और बयान ने टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति के मामले को एक बार फिर लाइमलाइट में लाकर खड़ा कर दिया है। सभी जानते हैं कि अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद सहवाग ने भारतीय टीम का कोच बनने के लिए आवेदिन किया था लेकिन रवि शास्त्री को इस पद के लिए चुन लिया गया था। माना जा रहा था कि कप्तान विराट कोहली शास्त्री को कोच बनाना चाहते थे लेकिन अब सहवाग ने खुलासा किया है कि उन्हें कोहली का पूरा समर्थन मिला था लेकिन फिर भी वह कोच नहीं बन पाए।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-first-goal-is-to-win-kolkata-test-says-wriddhiman-saha-659544″][/link-to-post]

सहवाग ने मेरठ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘कोच के चयन में कप्तान की भूमिका हमेशा राय देने वाली रही है। विराट कोहली चाहते थे कि मैं भारतीय टीम का कोच बनूं। जब कोहली ने संपर्क किया तभी मैंने आवेदन किया लेकिन मैं कोच नहीं बना। ऐसे में आप कैसे कह सकते हैं कि हर फैसले में कप्तान की चलती है।’’ सहवाग के बारे में ये भी कहा गया था कि उन्होंने केवल एक लाइन में कोच पद के लिये आवेदन कर दिया था लेकिन अपने करियर में 104 टेस्ट और 251 वनडे खेलने वाले इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इससे इनकार किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी औपचारिकताएं पूरी की थी, एक लाइन वाली बात मीडिया के दिमाग की उपज थी।’’

भारत को पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलना चाहिए

TRENDING NOW

पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार को तय करना है। मेरी निजी राय है कि भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट खेलनी चाहिए।’’ बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बिना सरकार की इजाजत मिले पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने से साफ इनकार किया है।