×

IND vs AUS 1st T20I मैच से पहले कोहली ने बल्लेबाजी छोड़ गेंदबाजी में आजमाए हाथ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I मुकाबले से एक दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान नेट्स में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए।

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Sep 20, 2022, 05:52 PM (IST)
Edited: Sep 20, 2022, 05:52 PM (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला T20I मैच मंगलवार यानी 20 सितंबर को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले से एक दिन पहले पूर्व भारतीय कप्तान नेट्स में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए। गेंदबाजी करते हुए कोहली की कुछ तस्वीरें पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही हैं।

इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज में कोहली छठे गेंदबाज के तौर पर अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं या फिर वह सिर्फ अपने गेंदबाजी को निखारने की कोशिश कर रहे हैं।

TRENDING NOW

विराट ने एशिया कप 2022 में हांगकांग के खिलाफ भी गेंदबाजी की थी। T20I में कोहली के नाम चार विकेट हैं। कोहली ने अभी तक 104 T20I मैच खेले हैं। उनके T20I विकेटों की बात करें तो केविन पीटरसन (2011), समित पटेल (2011), मोहम्मद हफीज (2012) और जेनसन चार्ल्स (2016) को आउट किया है।