Indian Fast Bowlers (Twitter/BCCI)ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली नंबर वन टेस्ट टीम के भविष्य के बारे में सोच रहे हैं। विदेशी टेस्ट सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और उनके महत्व को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को काफी गंभीरता से ले रही है। कोहली ने कहा कि वो मौजूदा तेज गेंदबाजों को आराम देने के लिए तीन नए तेज गेंदबाजों की तलाश में हैं।
सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा, “इन खिलाड़ियों का ध्यान रखना जरूरी है, इनका वर्कलोड मैनेज करना हमारी प्राथमिकता है। लेकिन उसके साथ ही तीन और गेंदबाजों को ढूंढना जो कि इन्हीं के जैसे तेज और कठोर हों भी जरूरी है।”
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज, न्यूजीलैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम
कप्तान ने इशारा किया की टीम मैनेजमेंट कुछ तेज गेंदबाजों को नजर में रखा है। कोहली ने कहा, “हम पहले से ही इन तीन तेज गेंदबाजों को ढूंढने और उन्हें तैयार करने, उन्हें टीम के साथ सफर कराना, उन्हें टेस्ट क्रिकेट की अहमियत समझाना, किन एरिया में गेंदबाजी करनी है ये बताया और कैसी मानसिकता होनी चाहिए ये सिखाना की प्रक्रिया में लगे हैं। क्योंकि एक बार आप टीम में ये कल्चर बना लेते हैं तो उसे आगे बढ़ाना जरूरी है।”
जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव वाले इस भारतीय अटैक को भारत का सर्वश्रेष्ठ अटैक बताया जा रहा है। ऐसे में कोहली चाहते हैं कि टीम इंडिया में अच्छे पेस अटैक का ये कल्चर यहां ना रुककर आगे बढ़े।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया इस तरह मिशेल स्टार्क की आलोचना करता रहा तो उसे खो बैठेगा: विराट
भारतीय कप्तान ने कहा, “चारों तरफ से कोशिश जारी है। यहां तक कि बाहर से भी, आपको उन खिलाड़ियों का ध्यान रखना होगा जो कि इस विरासत को आगे ले जा सकते हैं और इस सीजन के साथ खत्म नहीं होने देंगे। इसलिए हम ऐसे गेंदबाजों को ढूंढने की प्रक्रिया में लगे हुए हैं जो इस कल्चर को लंबे समय तक आगे ले जा सकते हैं और ऐसा सिस्टम बनाना चाहते हैं ताकि आने वाले कई सालों तक ये कल्चर टीम में बना रहे।”
कप्तान ने सिडनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेज गेंदबाजों को आराम दिए जाने की बात कही थी और बीसीसीआई ने मंगलवार को जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में और न्यूजीलैंड के दौरे से आराम दे दिया। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल को मौका मिला है, जो कि उन तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं जिन्हें भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है।